ED Raids: रांची-जमशेदपुर में सुबह-सुबह ईडी की छापेमारी से हड़कंप, इस मामले में पड़ी दबिश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2747934

ED Raids: रांची-जमशेदपुर में सुबह-सुबह ईडी की छापेमारी से हड़कंप, इस मामले में पड़ी दबिश

ED Raids In Jharkhand: ईडी छापामारी के दायरे में रांची में तीन, जमशेदपुर में एक और कोलकाता में पांच ठिकाने हैं. यह छापेमारी जीएसटी घोटाला मामले की गई है. ईडी की इस छापेमारी से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है.

प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक

ED Raids In Jharkhand: झारखंड में लोग सुबह सोकर भी नहीं जगे थे कि ईडी ने छापा मार दिया. ईडी ने प्रदेश की राजधानी रांची में तीन ठिकानों पर और जमशेदपुर में एक ठिकाने पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. ईडी की इस छापेमारी से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी जीएसटी घोटाला मामले की गई है. जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 800 करोड़ के जीएसटी घोटाले में झारखंड और पश्चिम बंगाल में छापेमारी शुरू की. ईडी की टीम सुबह करीब सात बजे कुल नौ ठिकानों पर पहुंची और जीएसटी घोटाला मामले में जांच शुरू की. छापामारी के दायरे में शामिल तीन ठिकानें रांची में, एक जमशेदपुर में और पांच कोलकाता में हैं. बता दें कि देश के कई राज्यों में हुए कुल 800 करोड़ के जीएसटी घोटाले का मास्टर माइंड झारखंड और पश्चिम बंगाल का है. घोटाले में शामिल व्यापारियों ने फर्जी दस्तावेज के आधर पर व्यापारिक प्रतिष्ठान बनाया. 

झारखंड ईडी द्वारा जीएसटी घोटाले को पीएमएलए के दायरे में लाकर छापा मारने की यह पहली घटना है. जानकारी के मुताबिक, रांची के नामी बिल्डर विवेक नरसरिया के आवास और व्यावसायिक ठिकानों पर भी छापे मारे जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी तेतुलिया मौजा (बोकारो) स्थित लगभग 100 एकड़ वन भूमि के गबन के मामले में की जा रही है, जिसमें भू-माफियाओं और सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत की बात सामने आई थी. तेतुलिया भूमि घोटाले में अब तक कई बड़े नामों के शामिल होने के संकेत मिल चुके हैं. ईडी की इस ताजा कार्रवाई को मामले में नई कड़ी के तौर पर देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में मॉक ड्रिल, ब्लैकआउट का परीक्षण, आपात स्थिति से निपटने की तैयारी

पिछले महीने भी ईडी ने बड़े लेवल पर छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया था. ईडी ने बिहार-झारखंड के 15 ठिकानों पर छापा मारा था. इस वक्त ईडी ने झारखंड के कारोबारी विमल अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल की कंपनी राजवीर कंस्ट्रक्शन पर छापा मारा था. इसके साथ ही रांची के लालपुर, बरियातू, हटिया आदि इलाकों में इससे जुड़े ठिकाने पर भी दबिश पड़ी थी. बोकारो के जिला वन पदाधिकारी के कार्यालय में भी छापा पड़ा था. इसके साथ ही बांका के बौंसी के डैम रोड में श्रीराम कंस्ट्रक्शन के आवास पर भी ईडी ने छापेमारी की थी.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;