Jharkhand Politics: मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि अपना नेता चुन लें, दिल्ली और नागपुर से डरने की जरूरत नहीं है. इस पर बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शहदेव ने कहा कि पहले भी मंत्री इरफान अंसारी अपने बड़बोले पन के लिए जाने जाते हैं.
Trending Photos
Jharkhand Politics: झारखंड चुनाव में करारी शिकस्त के बाद भी बीजेपी का अंतर्द्वंद खत्म नहीं हुआ है. विधानसभा चुनाव के तीन महीने बाद भी अभी तक नेता प्रतिपक्ष का नाम तय नहीं हो पाया है. बीजेपी की अंतर्कलह के कारण झारखंड के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि नेता प्रतिपक्ष के बिना ही सरकार को बजट पेश करना पड़ा. इसको लेकर अब झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बीजेपी पर बड़ा जोरदार वार किया है. नेता प्रतिपक्ष को लेकर बीजेपी पर तंज कसते हुए मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि अपना नेता चुन लें, दिल्ली और नागपुर से डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि इरफान अंसारी आपके साथ हैं. इसको लेकर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है और बयानबाजी शुरू हो गई है. मंत्री इरफान अंसारी के पोस्ट पर किसने-क्या कहा, इससे पहले ये जान लीजिए की आखिर इरफान अंसारी ने क्या कहा है?
कांग्रेस नेता ने बीजेपी के विधायक दल के नेता को लेकर एक पोस्ट करते हुए झारखंड बीजेपी के विधायक क्या दिल्ली और नागपुर के बंधुआ हैं. विधायक दल का नेता चुनने का अधिकार विधायकों का होता है. उन्होंने आगे लिखा कि कृपया झारखंड की अस्मिता से खिलवाड़ ना करें. अपना नेता चुन लें, दिल्ली और नागपुर से डरने की जरूरत नहीं है. डॉ इरफान अंसारी आपके साथ है. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि मंत्री इरफान अंसारी का ट्वीट इस और इशारा करता है कि 3 महीने हो गए और विधायक दल का नेता बीजेपी नहीं चुन पाई है. विधानसभा भी परंपरा से चलती है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि संविधान से सभी नियम कानून चलते हैं तो उसका निर्वहन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड में उनके केवल 21 विधायक हैं, वहां अगर वह विधायक दल का नेता नहीं चुन पा रही है तो सवाल खड़े होंगे.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू, पेपर लीक पर सरकार को घेरने की तैयारी
जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडे ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह दूसरे दल की बात है, लेकिन मंत्री इरफान अंसारी ने जो ट्वीट किया है उसके अगर तह में जाएं तो यह लगता है कि भाजपा के विधायक दबाव में तो हैं. क्यों नहीं बीजेपी अब तक अपना नेता चुन पाई है. वहीं इस पर बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शहदेव ने कहा कि पहले भी मंत्री इरफान अंसारी अपने बड़बोले पन के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कहा कि लगता है जब से कोलकाता पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया है तभी से उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. वह स्वास्थ्य मंत्री है और हम चाहेंगे वह अच्छा काम करें. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा से विपरीत परिस्थितियों में काम करती रही है. हमने इमरजेंसी का दमन देखा है तो हम विषम परिस्थितियों में कभी नहीं डरते हैं और जल्द विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा.
रिपोर्ट- धीरज ठाकुर
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!