Lalu Yadav Birthday: लालू यादव का 78वां जन्मदिन आज, बेटी मीसा भारती ने कविता लिखकर जताई खुशी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2795496

Lalu Yadav Birthday: लालू यादव का 78वां जन्मदिन आज, बेटी मीसा भारती ने कविता लिखकर जताई खुशी

Lalu Yadav 78th Birthday: राजद ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के 78वें जन्मदिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया है. इस अवसर पर राबड़ी आवास में आज 78 पौंड का केक काटा जाएगा.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

Lalu Yadav 78th Birthday: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज यानी 11 जून को अपना 78वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं. लालू यादव ने रात 12 बजे ही केक काटकर अपना जन्मदिन सेलीब्रेट किया. उनकी बड़ी बेटी और राजद सांसद मीसा भारती ने सेलीब्रेशन की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. मीसा भारती की ओर से शेयर की गई तस्वीरों में लालू यादव के साथ बेटी मीसा भारती और परिवार के बहुत सारे बच्चे मौजूद हैं. इस दौरान मीसा भारती ने अपने पिता के जन्मदिन की खुशी में एक कविता भी लिखी है.

मीसा भारती ने सोशल मीडिया पर लिखा- 

हिम्मत के हिमालय
न्याय के अथाह सागर 
जन चेतना के प्रदीप्त लौ
हर वंचित की आवाज़ 

आदरणीय पापा को उनके 78वें जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ! आप हैं तो सब कुछ है! आप हैं तो जहां है! बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लालू प्रसाद यादव की जन्मदिवस को लेकर वीडियो जारी किया है, जिसमें कार्यकर्ताओं को संदेश दिया गया है कि वह तीन काम आज करें और लालू यादव के बर्थडे को लेकर संदेश जारी किया गया है. वहीं लालू प्रसाद यादव के 78वें जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल ने इसे सद्भावना दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें-  क्या INDIA में AIMIM का शामिल होना इतना आसान है, ओवैसी ये क्या खेल खेल रहे हैं?

राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता आज पूरे बिहार में कई स्थानों पर गरीब नाथ भोज का आयोजन करेंगे. गरीबों को कपड़े बाटेंगे. भोजन कराएंगे. बच्चों के बीच कपड़े बाटेंगे और किताबें बाटेंगे. लालू  यादव के संदेश को ट्विटर हैंडल पर वीडियो के तौर पर जारी किया गया है और कार्यकर्ताओं को संदेश दिया गया है. इसके अलावा आज राबड़ी देवी के आवास पर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं  नेताओं सांसदों विधायकों के आने की संभावना है. लालू प्रसाद यादव को आज बधाई देने वालों की भारी भीड़ उनके आवास पर लगी रहेगी.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;