Bihar Politics: राजद के 29वें स्थापना दिवस पर लालू यादव को 13वीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. बापू सभागार में हुए कार्यक्रम में लालू, राबड़ी और तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी ने स्पष्ट कर दिया कि 2025 का चुनाव बदलाव लाने वाला होगा.
Trending Photos
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के 29वें स्थापना दिवस पर लालू यादव ने एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभाल लिया है. यह उनका 13वां कार्यकाल है. इस मौके पर लालू, राबड़ी और तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. इस अवसर पर हुए राष्ट्रीय परिषद की बैठक में संगठन की मजबूती और चुनावी रणनीति पर भी चर्चा हुई.
राष्ट्रीय जनता दल ने शुक्रवार को पटना के बापू सभागार में 29वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लालू प्रसाद यादव को एक बार फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचंद्र पूर्वे ने उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा. लालू यादव अब 2028 तक पार्टी की कमान संभालेंगे.
लालू यादव ने अपने भाषण में कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने की अपील की. उन्होंने कहा, 'तेजस्वी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, आप सब भी डटकर काम करें. जनता को बताना होगा कि बीजेपी गरीब विरोधी है.' लालू ने कहा कि वे अपने स्वास्थ्य की चिंता नहीं करते, बल्कि रोज रात तेजस्वी से रिपोर्ट लेते हैं. राबड़ी देवी को उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने परिवार और पार्टी को संभाला.
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भाजपा और नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी और नीतीश की सरकार ने देश और बिहार को बेचने का काम किया है. 'मोदी जी चुनाव के समय बिहार आते हैं, गरीबों को ठगते हैं, और एक भी फैक्ट्री नहीं दी.' उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पैकेज देने का वादा कर पैसे रोक लिए और बेगूसराय का कारखाना तक बंद करा दिया. वहीं तेज प्रताप मामले पर राबड़ी देवी ने कहा कि हर परिवार में छोटी-मोटी अनबन होती है, लेकिन हमारे परिवार की बातें ज़्यादा उछाली जाती हैं.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी बातों में बिहार में बदलाव की जरूरत बताई. उन्होंने कहा कि अब वही टिकट पाएगा जो जनता के बीच जाकर काम करेगा. तेजस्वी बोले, 'जब लालू जी नहीं डरते, तो हम अखबार वालों से क्यों डरें?' उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केवल प्रचार और झूठ फैलाने में पैसे उड़ाए जा रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने पटना में हुई कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि अब असली जंगलराज है. उन्होंने नीतीश सरकार को घेरते हुए पूछा कि जब हर रोज हत्या और लूट हो रही है, तो किस आधार पर सुशासन की बात हो रही है.
ये भी पढ़ें- बिहार में शराबबंदी कानून के तहत पहली बार किसी महिला को मिली सजा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!