वीआईपी पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा और दिलीप जायसवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने निषाद समाज को झोला उठाने वाला बताने पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि यह समाज का अपमान है.
Trending Photos
वीआईपी पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी और उसके नेताओं पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि हाल में दिलीप जायसवाल ने एक बयान में निषाद समाज को झोला उठाने वाला कहा, जो न केवल अपमानजनक है बल्कि समाज की गरिमा के खिलाफ भी है. सहनी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति अपने समाज के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ रहा है तो उसे झोला उठाने वाला कह देना गंभीर अपमान है.
सहनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि जो वादा उन्होंने निषाद समाज को आरक्षण देने का किया था, उसे पूरा करें. उन्होंने साफ कहा कि भाजपा को अगर निषाद समाज का वोट चाहिए तो आरक्षण देना ही होगा. उन्होंने भाजपा को आगाह किया कि दो-चार भीड़ जुटाकर निषादों का समर्थन नहीं पाया जा सकता.
मुकेश सहनी ने कहा कि भाजपा को पहले खुद सोचने की जरूरत है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा के कुछ बड़े नेता उनसे रात के अंधेरे में मिलना चाहते हैं लेकिन उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वे भाजपा के साथ नहीं हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि वे लोगों से रात में नहीं मिलते.
मुकेश सहनी ने दिलीप जायसवाल के बयान की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने जिस तरह निषाद समाज का अपमान किया है, उसके लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. मुकेश सहनी ने दिलीप जायसवाल के बयान की निंदा की और कहा कि जिस तरह से उन्होंने निषाद समुदाय का अपमान किया है, उसके लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. मुकेश सहनी का यह बयान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल द्वारा उन्हें 'झोला उठाने वाला' कहे जाने के संदर्भ में था. मुकेश सहनी ने नाराजगी जताते हुए जवाब दिया, 'जो अपने समाज के हक के लिए लड़ता है, वह झोला नहीं उठाता, बल्कि जिम्मेदारी निभाता है. मैं यह काम पूरी जिंदगी करता रहूंगा.' उन्होंने भाजपा से मांग की कि अगर वह सच में निषाद हितैषी है तो बिहार के तालाबों का प्रबंधन निषादों को सौंपे.
सीट बंटवारे को लेकर पूछे गए सवाल पर सहनी ने कहा कि समय आने पर इसकी जानकारी दी जाएगी, फिलहाल चुनाव में दो महीने का समय है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो इस बार किसी अतिपिछड़ा वर्ग के बेटे को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा.
सहनी ने कहा कि हालांकि उनका भाजपा से राजनीतिक गठबंधन नहीं है, लेकिन उन्हें अब भी उम्मीद है कि अगर भाजपा चाहे तो निषाद समाज को आरक्षण मिल सकता है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का एकमात्र लक्ष्य निषाद समाज को उनका हक दिलाना है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सहनी ने यह भी बताया कि आने वाले समय में पूरे बिहार में प्रोजेक्टर के जरिए ‘फूले’ फिल्म दिखाई जाएगी ताकि लोग अपने अधिकारों और इतिहास को जान सकें. उन्होंने इसे सामाजिक जागरूकता का अभियान बताया.
ये भी पढ़ें- 'इंदिरा ने द्वीप दिया, राजीव ने लंका जलाई', निशिकांत दुबे के बयान पर मचा भूचाल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!