Bihar Politics: धनखड़ के इस्तीफा के बाद चर्चा है कि अगला उपराष्ट्रपति बिहार से बन सकता है. बिहार के सियासी गलियारों में अगले उपराष्ट्रपति पद के लिए जेडीयू से कई नामों की चर्चा तेज हो गई है.
Trending Photos
Next Vice President Become From Bihar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार (21 जुलाई) की देर शाम अचानक से अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उनका इस्तीफा मानसून सत्र के पहले दिन ही आया. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया. हालांकि, इस्तीफे से पहले वह काफी एक्टिव नजर आ रहे थे. उन्होंने दिनभर सत्र चलाया और पक्ष-विपक्ष के सांसदों के साथ मीटिंग की. देर शाम अचानक इस्तीफा देने से तमाम तरह से सियासी कयास लगाए जाने लगे हैं. धनखड़ की जगह देश का अगला उपराष्ट्रपति आखिर कौन बनेगा? इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि अब अगला उपराष्ट्रपति बिहार से बनेगा. इस पद के लिए जेडीयू से कई नामों की चर्चा तेज हो गई है.
बिहार से उपराष्ट्रपति पद की दौड़ में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा है. वैसे भी उपराष्ट्रपति पद खाली होने के बाद नियमानुसार हरिवंश बाबू ने कार्यवाहक सभापति की जिम्मेदारी संभाल ली है. जब तक नया उपराष्ट्रपति नहीं चुना जाता, तब तक वे इस जिम्मेदारी को निभाएंगे. सोशल मीडिया पर चर्चा है कि हरिवंश नारायण सिंह उपराष्ट्रपति पद के लिए एक मजबूत चेहरा हो सकते हैं. उनके लंबे संसदीय अनुभव, नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी दोनों से मधुर संबंध और जेडीयू की पृष्ठभूमि को देखते हुए कई लोग मान रहे हैं कि NDA उन्हें उम्मीदवार बना सकता है.
ये भी पढ़ें- परबत्ता में सिर्फ 951 वोटों से जीती थी JDU, क्या इस बार RJD को मिलेगी सफलता?
अगले उपराष्ट्रपति के लिए जेडीयू से रामनाथ ठाकुर के नाम की चर्चा खूब हो रही है. जेडीयू सांसद रामनाथ ठाकुर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं और फिलहाल केंद्र सरकार में कृषि राज्य मंत्री हैं. वे अति पिछड़ा तबके से आते हैं और अपने पिता कर्पूरी ठाकुर की तरह वे अति पिछड़ी जातियों में अपनी पैठ बनाए हुए हैं. रामनाथ ठाकुर, बिहार विधान परिषद के सदस्य भी रहे और लालू प्रसाद की सरकार में चीनी उद्योग मंत्री रह चुके हैं. नवंबर 2005 से नवंबर 2010 तक वे नीतीश कुमार की कैबिनेट में राजस्व एवं भूमि सुधार, कानून और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री रहे हैं. समय के साथ वे नीतीश कुमार के सबसे भरोसेमंद नेताओं में से एक बनकर उभरे हैं.
धनखड़ के इस्तीफे के बाद नए उपराष्ट्रपति के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नाम पर भी चर्चा हो रही है. खुद बीजेपी की ओर से उन्हें उपराष्ट्रपति बनाने की उठाई गई है. बिहार बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने सीएम नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाने की मांग की है. बीजेपी विधायक बचौल ने कहा कि अगर नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाया जाता है तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है. यह बिहार के लिए गौरव की बात होगी. हालांकि, इस मामले में जेडीयू या सीएम नीतीश की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. वहीं दूसरी ओर ऐसा नहीं लगता है कि बीजेपी आलाकमान किसी सहयोगी दल के नेता को यह कुर्सी सौंप सकता है. 2014 के बाद से अभी तक बीजेपी ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद पर कोई समझौता नहीं किया है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!