चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने मुकेश सहनी को कर दिया खुश, अब ‘नाव’ की करेंगे सवारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2815987

चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने मुकेश सहनी को कर दिया खुश, अब ‘नाव’ की करेंगे सवारी

Mukesh Sahni Party Symbol: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विकासशील इंसान पार्टी को चुनाव आयोग से बड़ी राहत मिली है. आयोग ने पार्टी को उसका पुराना चुनाव चिन्ह 'नाव' वापस दे दिया है.

मुकेश सहनी(फाइल फोटो)
मुकेश सहनी(फाइल फोटो)

पटना: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने मुकेश सहनी की पार्टी को बड़ी खुशखबरी दी है. मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी को फिर से नाव चुनाव चिन्ह वापस मिल गया है.इस मौके पर वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि चुनाव आयोग ने इसे लेकर आज अधिसूचना जारी कर दी. उन्होंने कहा कि यह भीमराव अंबेडकर के संविधान की जीत है.

वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को पर्स चुनाव चिन्ह दिया गया था. लेकिन कई प्रावधानों को पार करने के बाद एक बार फिर पुराना चुनाव चिन्ह नाव प्राप्त हो गया. चुनाव आयोग द्वारा इसकी अधिसूचना भी आज जारी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि वीआईपी का नाव चुनाव चिन्ह से भावनात्मक लगाव रहा है. उन्होंने एक बार फिर नाव चुनाव चिन्ह मिलने पर प्रसन्नता जताई है.

ये भी पढ़ें- स्थानांतरण की शिकायतों को लेकर सचिवालय की परिक्रमा न करें शिक्षक : डॉ. सिद्धार्थ

बता दें कि मुकेश सहनी की पार्टी को पहले नाव छाप चुनाव चिन्ह अलॉट किया गया था. लेकिन लोक चुनाव से ठीक पहले निर्वाचन आयोग ने नाव छाप की जगह लेडीज पर्स अलॉट कर दिया था. जिसके बाद मुकेश सहनी की पार्टी ने कानूनी लड़ाई लड़ी और चुनाव आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखा. अब जाकर सहनी को नाव छाप चुनाव चिन्ह अलॉट कर दिया गया.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;