शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष की इफ्तार पार्टी में 3 मंत्रियों के साथ पहुंचे नीतीश कुमार, राजद को यह अच्छा नहीं लगा होगा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2692787

शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष की इफ्तार पार्टी में 3 मंत्रियों के साथ पहुंचे नीतीश कुमार, राजद को यह अच्छा नहीं लगा होगा

Nitish Kumar Iftar Party: एक दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इफ्तार पार्टी दी थी, लेकिन राजद और कुछ मुस्लिम संगठनों ने बहिष्कार का ऐलान कर दिया था. हालांकि बहिष्कार के बाद भी इफ्तार में अच्छी खासी संख्या में रोजेदारों की उपस्थिति ने तमाम आशंकाओं को खारिज कर दिया था. 

शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष की इफ्तार पार्टी में 3 मंत्रियों के साथ पहुंचे नीतीश कुमार, राजद को यह अच्छा नहीं लगा होगा
शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष की इफ्तार पार्टी में 3 मंत्रियों के साथ पहुंचे नीतीश कुमार, राजद को यह अच्छा नहीं लगा होगा

पटना के फुलवारी शरीफ स्थित शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अफजल अब्बास के दावत-ए-इफ्तार में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिरकत करने पहुंचे उनके साथ मंत्री विजय चौधरी, मंत्री जमा खान और मंत्री सुमित कुमार के अलावा पूर्व मंत्री श्याम रजक भी मौजूद रहे. मंत्री जमा खान ने कहा, मुसलमानों के साथ विपक्षी पार्टियां साजिश कर रही हैं. इसी कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी का विरोध हो रहा था.

READ ALSO: तेजस्वी यादव जी! यहां तो आपके पिताजी का नाम ही गलत लिखा हुआ है

जमा खान ने कहा, इफ्तार पार्टी पॉलिटिकल पार्टी नहीं होती, बल्कि यह सभी के लिए होती है. यही हिन्दुस्तान की खूबसूरती है. उन्होंने कहा, नीतीश कुमार सेकुलर नेता हैं और सभी का सम्मान करते हैं. जातिवाद नहीं करते हैं और जमात की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि राजद के लोग हमेशा प्राइवेट कंपनी बनाकर बिहार को लूटने का काम करते आ रहे हैं. इनलोगों ने एक साजिश के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी को रोकने की कोशिश की, लेकिन सभी लोग पहुंचे और पार्टी सफल हुई. 

बक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर उन्होंने कहा, हम लोगों ने भी बोर्ड के पॉइंट को रखने का काम किया है. 2005 के बाद आंकड़ा उठाकर देखिएगा, सबसे ज्यादा काम मुसलमानों के लिए हुए हैं. पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा, जो लोग विरोध कर रहे थे, उन्हें देखना चाहिए कि मुसलमानों की कितनी भीड़ पहुंची. एक आंख देखने वाली होती है और एक आंख विरोध करने वाली होती है. आप भीड़ देखकर अंदाजा लगा सकते हैं हम काम करने वाली आंखों से काम कर रहे हैं. 

शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अफजल अब्बास ने कहा, मुसलमान हमेशा नीतीश कुमार के साथ है और वह इफ्तार पार्टी में पहुंचे तो मुसलमान की भारी भीड़ पहुंची. इसके अलावा अगर वक्फ बोर्ड अमेंडमेंट बिल की बात की जाए तो उस पर हमने 14 पॉइंट लिख कर दिया है, जिस पर हमारे नेता काम भी करेंगे.

चिराग़ पासवान के दावत-ए-इफ्तार में भी पहुंचे मुख्यमंत्री 

केंद्रीय मंत्री चिराग़ पासवान ने अपने पार्टी कार्यालय पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में रोजेदार पहुंचे. दावत-ए-इफ्तार में एनडीए के तमाम घटक दलों के नेता भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री प्रेम कुमार, मंत्री मंगल पांडे, मंत्री लेसी सिंह, मंत्री शीला मंडल, मंत्री महेश्वर हजारी और जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भी चिराग पासवान की इफ्तार पार्टी की शान बढ़ाई. 

READ ALSO: लालू जी को 13 करोड़ बिहारियों की नहीं, उन्हें केवल अपने बाल-बच्चे की चिंता: प्रशांत

इस मौके पर चिराग पासवान ने कहा, मेरे पिता आदरणीय रामविलास जी ने इफ्तार पार्टी की परम्परा शुरू की थी. मैं उसका निर्वाह कर रहा हूं. जिन भी लोगों ने मेरे इफ्तार पार्टी का विरोध किया, उनकी नाराजगी सिर आंखों पर लेकिन उनको ये नहीं भूलना चाहिए कि मेरे पिता तो 2005 में एक मुस्लिम को मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे, उसको लेकर उनलोगों ने हमारी पार्टी तोड़ दी. मैं तो हिन्दू हूं. मैं क्यों इफ्तार दे रहा हूं, इसलिए ना कि सामाजिक सद्भावना का संदेश सब जगह जाए.

TAGS

Trending news

;