Patna Metro Latest News: पटना मेट्रो का कुल नेटवर्क 32 किलोमीटर लंबा होगा, जिसमें अंडरग्राउंड सेक्शन भी शामिल है. हालांकि, इसके पूरा होने में समय लगेगा. शुरुआती दिनों में मेट्रो का परिचालन पहले चरण के सिर्फ 3 स्टेशनों पर मेट्रो का परिचालन होगा, जो ISBT, जीरो माइल और भूतनाथ स्टेशन हैं.
Trending Photos
Patna Metro Latest Update: राजधानी पटना में बारिश का पिछले 28 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है. सोमवार (28 जुलाई) से हो रही भारी बारिश के कारण राजधानी जलमग्न हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार, साल 1997 के बाद पहली बार एक दिन में इतनी बारिश हुई है. इस बारिश ने पटना के जन-जीवन को काफी प्रभावित किया है. मूसलाधार बारिश की वजह से अब पटनावासियों का काफी बड़ा झटका लगा है. यह बारिश अब पटना मेट्रो की राह में अडंगा लगाने का काम कर रही है. दरअसल, बारिश की वजह से पटना मेट्रो का निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है. इसकी वजह से उद्घाटन की तारीख भी आगे खिसक सकती है. इसकी जानकारी खुद नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने दी है.
मंत्री जीवेश मिश्रा के मुताबिक, पटना मेट्रो की पहली ट्रेन का परिचालन 15 अगस्त से होना था, लेकिन अब वो 23 अगस्त को हो सकता है. मंत्री मिश्रा ने बताया कि पहले चरण में अब सिर्फ 3 स्टेशनों पर मेट्रो का परिचालन होगा, जो ISBT, जीरो माइल और भूतनाथ स्टेशन हैं. पहले इसका परिचालन आईएसबीटी से मलाही पकड़ी तक होना था, जिसमें जीरोमाइल, भूतनाथ, खेमनीचक स्टेशन शामिल हैं. मंत्री जीवेश मिश्रा ने जानकारी दी है कि पटना मेट्रो का ट्रायल और संचालन लगभग तैयार है और इसे 23 अगस्त से शुरू किया जा सकता है. पहले इसकी शुरुआत 15 अगस्त को तय की गई थी, लेकिन तैयारियों के कारण एक हफ्ते की देरी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- बिहार में ‘डॉग बाबू’ का निवास पत्र बनाने वाले को जेल, अजीबो-गरीब आवेदन की लंबी लिस्ट
मंत्री मिश्रा के अनुसार, पटना मेट्रो के स्टेशनों पर यात्रियों को दिल्ली मेट्रो जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने बताया कि मेट्रो ट्रैक का काम पूरा हो चुका है और फिलहाल ओवरहेड वायरिंग का कार्य चल रहा है, जैसे ही यह कार्य पूरा होगा दिल्ली से सेफ्टी एक्सपर्ट आकर निरीक्षण करेंगे. हरी झंडी मिलने के बाद ट्रायल रन होगा और फिर मेट्रो सेवा आम यात्रियों के लिए शुरू कर दी जाएगी.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!