Patna-Gorakhpur Vande Bharat: पटना के पाटलिपुत्र से गोरखपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत 20 जून से होने वाली है. पीएम मोदी अपने बिहार दौरे पर इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
Trending Photos
Patna-Gorakhpur Vande Bharat Express: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है. राजधानी पटना से गोरखपुर के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए जल्द ही एक नई सुविधा आने वाली है. इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत से यात्रियों का समय बचेगा और उन्हें अत्याधुनिक सुविधाओं का आनंद भी मिलेगा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी शुक्रवार (20 जून) एक बार फिर से बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वह सिवान जाएंगे. पीएम मोदी के हाथों से ही वंदे भारत का उद्घाटन होगा. यह ट्रेन 21 जून से नियमित रूप से अपने तय रूट पर दौड़ने लगेगीय केंद्र सरकार के इस निर्णय से उत्तर बिहार और पूर्वांचल के यात्रियों को विशेष लाभ होगा.
ट्रेनों मे आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं जो यात्रियों के सफर को आरामदेह बनाएगी. रेल मंत्रालय के मुताबिक, शुरुआत में ट्रेन में 8 कोच होंगे, जिसे बाद में 16 कोच तक बढ़ाया जाएगा. बता दें कि यह ट्रेन गोरखपुर और पाटलिपुत्र के बीच 8 स्टेशन पर ट्रेन रुकेगी. गोरखपुर से खुलने के बाद कप्तानगंज, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सुगौली, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर रुकते हुए पाटलिपुत्र पहुंचेगी. अभी ट्रेन राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर खड़ी है. वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से सुबह 6:30 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:30 बजे पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन दोपहर 2:25 बजे पाटलिपुत्र से रवाना होकर रात 9:35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें- बिहार में इतना पानी गिरेगा कि सबकुछ बह जाएगा! अगले 6 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी
जानकारी के मुताबिक, इस वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल 08 कोच होंगे, जिनमें एक एग्जीक्यूटिव क्लास और 07 चेयर कार श्रेणी के कोच शामिल हैं. अत्याधुनिक तकनीक और सुविधाओं से लैस यह ट्रेन यात्रियों को एक आरामदायक, सुरक्षित और तेज सफर का अनुभव देगी. इसमें जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली, स्वचालित दरवाजे, बायो-वैक्यूम शौचालय और आरामदायक सीटें प्रमुख आकर्षण हैं. वंदे भारत की शुरुआत से इस रूट पर यात्रीभार घटेगा और यात्रा का अनुभव भी आधुनिक होगा.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!