ऑपरेशन महादेव को लेकर झारखंड में भी सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है. भारतीय सेना की इस कार्रवाई को लेकर एक ओर जहां भाजपा नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक प्रहार बताया है, वहीं दूसरी ओर झामुमो की ओर से सरकार पर सेना के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया गया है.
Trending Photos
operation mahadev: ऑपरेशन सिंदूर के बाद 29 जुलाई को भारतीय सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के लिडवास-दारा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण आतंकवाद-रोधी अभियान, ऑपरेशन महादेव, शुरू किया है. भारतीय सेना ने ऑपरेशन महादेव के तहत कल 3 आतंकवादियो को मार गिराया है. बताया जा रहा ये तीनों आतंकवादी पहलगाम हमले के मास्टर मांइड और उनके साथी थे. ऑपरेशन महादेव को लेकर झारखंड में भी सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इस ऑपरेशन को लेकर एक ओर भाजपा नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक प्रहार बताया है वहीं दुसरी ओर झामुमो की ओर से सरकार पर सेना के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया गया है.
ऑपरेशन महादेव को लेकर झारखंड बीजेपी मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा, देश के कल्याण के लिए जो आवश्यक कदम होता है उसे भारत सरकार उठा रही है। देश के जो द्रोही हैं।जिन्होंने भारत को चुनौती दिया था, जिन्होंने सिंदूर मिटाने का काम किया था वैसे आतंकियों को ऑपरेशन महादेव के द्वारा ढेर किया गया है। ये बहुत ही बड़ा काम जवानों ने किया है। हमारे दुश्मनों को चुनौती है भारत को अगर ललकारेंगे तो घर में घुस कर मारेंगे।
ये भी पढ़ें: राजद के 'राम' ने जदयू के 'भगवान' को दी थी शिकस्त, जगदीशपुर का जानिए सियासी समर
ऑपरेशन महादेव को लेकर झारखंड आवास बोर्ड के चेयरमैन संजय पासवान ने कहा आतंकवादी आतंकवादी होता है कोई हो , हम तो चाहेगें जितने आतंकी हैं सबको पकड़ें और मारें अच्छा मौका मिला था क्यों चूक गए। जब युद्ध शुरु हो गया था तो पाकिस्तान के अंदर घुस जाना था हवा बनाने के लिए उनको जो करना है करें।
झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य डॉ तनुज खत्री ने कहा, अगर सही समय कर ऑपरेशन सिंदूर जारी रहता तो आपरेशन महादेव की आवश्यकता नहीं पड़ती ।महादेव तो सबके हैं, पीओके पर कब्जा हो जाता अगर सेना को रोका नहीं जाता । अगर ट्रंप का कॉल नहीं आता देश आपके साथ था आपने क्या कर दिया। सेना के साथ सभी देशवासी लेकिन सेना के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए थी।
इनपुट: चंदन कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!