बिहार में सनातन धर्म को लेकर भाजपा और महागठबंधन के बीच सियासी घमासान मचा हुआ है. भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने महागठबंधन को 'सनातन विरोधी' बताते हुए उन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेताओं को धर्म से शर्म आती है और वे जनता को गुमराह कर रहे हैं.
Trending Photos
बिहार में सनातन धर्म और धार्मिक आयोजनों को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. जहां महागठबंधन के नेता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चुनावी फायदे के लिए सनातन धर्म की राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं, वहीं भाजपा नेता भी महागठबंधन के नेताओं को सनातन विरोधी बताकर पलटवार कर रहे हैं.
विजय सिन्हा का महागठबंधन पर तीखा हमला
लखीसराय के दौरे पर पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने महागठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता सनातन धर्म के विरोधी हैं और उन्हें अपने ही धर्म पर शर्म आती है. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे लोग संविधान का अपमान करते हैं और सनातन धर्म पर सवाल उठाते हैं.
श्री श्री रविशंकर और धीरेन्द्र शास्त्री के आगमन पर प्रतिक्रिया
विजय सिन्हा ने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के बिहार आगमन पर हो रही राजनीति पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि 193 देशों के लोग श्री श्री रविशंकर को पूजते हैं, लेकिन महागठबंधन के नेताओं को उनके बिहार आने से परेशानी हो रही है. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी मानसिकता रखने वाले लोग भारत में रहने योग्य नहीं हैं.
महागठबंधन को बताया 'ठगबंधन'
महागठबंधन पर हमला बोलते हुए विजय सिन्हा ने उन्हें 'ठगबंधन' करार दिया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में जब-जब महागठबंधन सत्ता में रहा है, तब-तब राज्य में जातीय उन्माद, अपराध और अपहरण जैसी घटनाएं बढ़ी हैं. वहीं, जब भी भाजपा सत्ता में आई है, तब सुशासन और कानून का राज स्थापित हुआ है.
मिथिला में सीता मंदिर निर्माण का किया स्वागत
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मिथिला में सीता मंदिर निर्माण की घोषणा का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण हुआ है, उसी तरह अब मिथिला में भी माता सीता का भव्य मंदिर बनेगा. उन्होंने कहा कि अब बिहार की धरती पर मां जानकी की भक्ति की जागृति होगी और 'सियापति रामचंद्र की जय' का उद्घोष गूंजेगा.
इनपुट- आईएएनएस
ये भी पढ़ें- BJP विधायक बचौल के बयान पर मचा सियासत शुरू, राजद ने निशाना साधा तो JDU ने कही ये बात
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!