'तेजस्वी को हार का डर, इसलिए चुनाव आयोग...', राजीव रंजन का बड़ा दावा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2842813

'तेजस्वी को हार का डर, इसलिए चुनाव आयोग...', राजीव रंजन का बड़ा दावा

Bihar Latest News: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को आंकड़ों के जरिए आरोप लगाया कि पिछले चुनाव में कम अंतर से हार और जीत वाली सीटों पर वोट छांटने की कोशिश की जा रही है. 

राजीव रंजन (File Photo)
राजीव रंजन (File Photo)

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के विरोध में जहां विपक्ष मोर्चा खोल चुका है, वहीं बीजेपी और जदयू इसके पक्ष में खड़े दिख रहे हैं. इसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का भी सिलसिला जारी है.

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बुधवार को चुनाव आयोग और बीजेपी पर दिए गए बयान को लेकर जदयू ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव के चुनाव आयोग पर लगातार बयान देने से साफ है कि उन्हें हार का डर बहुत सता रहा है.

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पर तेजस्वी यादव के ताबड़तोड़ बयान बिल्कुल इस बात को स्पष्ट कर रहे हैं कि उन्हें अपनी हार का डर बहुत ज्यादा सता रहा है. लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के नतीजों से घबराए तेजस्वी यादव बार-बार निर्वाचन आयोग की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि आज के उनके (तेजस्वी यादव) ताजा बयान उसी श्रृंखला की एक कड़ी है. 

राजद नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि वे लोग ऐसे ही लोकतंत्र को खत्म नहीं होने देंगे. उन्होंने लिखा कि बिहार में कुल 7 करोड़ 90 लाख मतदाता हैं. कल्पना कीजिए, बीजेपी के निर्देश पर अगर न्यूनतम एक प्रतिशत मतदाताओं को भी छांटा जाता है तो लगभग 7 लाख 90 हजार मतदाताओं के नाम कटेंगे. यहां हमने केवल एक प्रतिशत की बात की है, जबकि इनका इरादा इससे भी अधिक, चार से पांच प्रतिशत का है.

उन्होंने आगे लिखा कि अगर हम इस एक प्रतिशत, यानी 7 लाख 90 हजार मतदाताओं को 243 विधानसभा क्षेत्रों में विभाजित करते हैं, तो प्रति विधानसभा 3251 मतदाताओं का नाम कटेगा. बिहार में कुल 77,895 पोलिंग बूथ हैं और हर विधानसभा में औसतन 320 बूथ हैं. अब अगर एक बूथ से 10 वोट भी हटेंगे, तो विधानसभा के सभी बूथों से कुल 3200 मत हट जाएंगे.

यह भी पढ़ें: 'जल्द TRE 4 की परीक्षा कराई जाए', सीएम नीतीश कुमार ने दिया निर्देश

उल्लेखनीय है कि राजद और कांग्रेस के नेता लगातार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान का विरोध कर रहे हैं.

इनपुट: आईएएनएस

यह भी पढ़ें: जब 'कमर की कमाई' से ही राज करने लगी थीं ये भोजपुरी एक्ट्रेस! जिसकी आज भी होती चर्चा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;