Ramgarh News: आफताब अंसारी की संदिग्ध मौत मामले में सियासी पारा चढ़ा, BJP-कांग्रेस की जंग में JLKM भी कूदी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2857903

Ramgarh News: आफताब अंसारी की संदिग्ध मौत मामले में सियासी पारा चढ़ा, BJP-कांग्रेस की जंग में JLKM भी कूदी

Ramgarh News: हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं नेआफताब असांरी को आदिवासी महिला का यौन शोषण करने के आरोप में पुलिस को सौंपा गया था. पुलिस हिरासत से वह भाग निकला और उसकी लाश मिला. पुलिस ने अब सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया है. इस पर सियासी पारा चढ़ गया है.

आफताब अंसारी की मौत पर सियासी बवाल
आफताब अंसारी की मौत पर सियासी बवाल

Aftab Ansari Suspicious Death: रामगढ़ में आफताब अंसारी की संदिग्ध मौत मामले में हिंदू धर्म रक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सिन्हा की गिरफ्तारी ने राजनीतिक रंग ले लिया है. हजारीबाग से बीजेपी सांसद मनीष जायसवाल और बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने इस पर नाराजगी जताते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी नेताओं ने पुलिस पर मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया. उन्होंने रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के मंत्री इरफान अंसारी तथा रामगढ़ बिधायक ममता देवी ने आफताब अंसारी को निर्दोष बताते हुए बाबूलाल मरांडी और हिन्दू टाइगर फोर्स पर कड़ी कारवाई की मांग की है. 

इस विवाद में तीसरी पार्टी जेएलकेएम भी कूद गई है और उसने आदिवासी अस्मिता को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. जेएलकेएम के कार्यकर्ताओं की कांग्रेस नेता सहजता अनवर के साथ उनकी खूब झड़प हुई. जेएलकेएम कार्यकर्ताओं ने इंडिया ब्लॉक की सरकार पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए आदिवासी ज्योति को न्याय दिए जाने की मांग की. झारखंड कांग्रेस प्रदेश कार्यकारणी अध्यक्ष सहजादा अनवर के साथ जेएलकेएम कार्यकर्ताओं की काफी बहस हुई और पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग पर जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई. इससे रामगढ़ पोस्टमार्टम हाउस के सामने खूब हंगामा हुआ.

ये भी पढ़ें- कैमूर पुलिस की ताकत बनी टेक्नोलॉजी! ड्रोन की मदद से अपराधी को धर दबोचा

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, मृतक आफताब असांरी रामगढ़ के आरसी गारमेंट्स में काम करता था. उस पर एक आदिवासी लड़की का यौन शोषण करने का आरोप था. इस मामले में हिंदू टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था. आफताब पुलिस की हिरासत से भाग निकला और बाद में उसका शव बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने हिंदू धर्म रक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. सवाल यह है कि थाने में पुलिस की मौजूदगी में आरोपी फरार कैसे हुआ? आफताब का थाने से भागने का वीडियो सीसीटीवी मे कैद भी हुआ है. बताया जा रहा है कि भागते हुए दामोदर नदी मे छलांग लगा दी थी. अगर ऐसा है तो राजेश सिन्हा को गिरफ्तार क्यों किया गया है?

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;