Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में अलग-अलग इलाकों में राजद नेत्री की तरफ से बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं और एनडीए सरकार पर जोरदार हमला बोला गया है.
Trending Photos
Patna News: बिहार की राजधानी पटना में पोस्टर वार हमेशा छिड़ा रहता है. कोई ना कोई नेता पोस्टर लगाकर अपने विरोधियों को घेरता है. इसी क्रम में राजद नेत्री ने पोस्टर लगाकर एनडीए सरकार पर हमला बोला है. पोस्टर पर नरेंद्र मोदी का कार्टून बनाया गया है और लिखा है NRC,Masjid, waqf Bill.... वही पोस्टर में सीएम नीतीश की तस्वीर है.
पोस्टर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की भी तस्वीर है. साथ ही केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की भी तस्वीर लगी है. इनके हाथों पर लिखा गया है NRC, waqf board और masjid...पोस्टर पर लिखा है आंख छीनकर चश्मा देने वाले लोग रख लो अपने पास ये सौगात ए मोदी कीट.
पोस्टर पर लिखा है सौगात देना है तो waqf bill वापस ले लो... ईद पर कुछ बांटना है तो मोहब्बत बांटो, आपस में लोगों को नहीं. दिल के अंदर क्या है? दिल के बाहर क्या है? ये सब कुछ पहचानती है, ये पब्लिक है सब कुछ जानती है.
वहीं, पर्सनल लॉ बोर्ड के अपील पर इमारतें सरिया बिहार, झारखंड, उड़ीसा के जनरल सेक्रेटरी ने कहा कि हम कानून का विरोध करते है, इसलिए सभी लोग आज काली पट्टी लगातार विरोध करेंगे. वक्फ की संपत्ति पर बने हॉस्पिटल, स्कूल, मस्जिद पर खतरा है. इसी वजह से हमलोग इसके खिलाफ है. नाजायज कब्जे के लिए ये सब किया जा रहा हैं.
यह भी पढ़ें:'सिर पर गोली ठोको, लड़की समझकर...', सलोनी राज का विरोधियों को ओपन चैलेंज
मस्लिम समुदाय के लोग इसका विरोध करेंगे ये कानून सही नहीं है. जो गलत है उसका विरोध होगा, हमेशा आवाज उठाएंगे. एकतरफा आप कानून नहीं ला सकते है. ऐसा नहीं होना चाहिए. रोज कोई न कोई कानून आ रहा है.
रिपोर्ट: निषेद कुमार
यह भी पढ़ें:'हर घर कांग्रेस का झंडा' अभियान शुरू करेगी पार्टी,7 अप्रैल को पटना आएंगे राहुल गांधी