Chatra News: चतरा डीसी से बच्चियों ने मार्मिक गुहार लगाई है. बच्चियों ने डीसी से कहा कि मैडम, हमारी टूटी हुई सड़क बनवा दीजिये, स्कूल जाना मुश्किल हो गया है.
Trending Photos
चतरा: 'बारिश में सड़क बह गई है, फिसलन में गिर जाते हैं, घुटनों तक कीचड़ में उतरकर स्कूल जाना पड़ता है... हम कैसे पढ़ाई करें मैडम?' यह दर्दभरी अपील उत्क्रमित मध्य विद्यालय गाडिलोंग की दर्जनों छात्राओं ने चतरा की उपायुक्त से की है. गाडिलोंग-सराधू मुख्य पथ से देवी मंडप की ओर जाने वाली सड़क बारिश में बह गई है. इस रास्ते से प्रतिदिन न सिर्फ स्कूली छात्राएं बल्कि ग्रामीण, श्रद्धालु और किसान भी आवागमन करते हैं, लेकिन टूटी हुई सड़क अब जानलेवा बन चुकी है. छात्राओं के मुताबिक, कई बार वे कीचड़ में फिसलकर गिर चुकी हैं और कुछ छात्र-छात्राएं घायल भी हुए हैं.
पढ़ने की चाह...पर रास्ता ही नहीं दे रहा साथ
छात्राओं का कहना है कि हर दिन टूटे हुए रास्ते से नीचे उतरकर स्कूल जाना पड़ता है. कभी चप्पल फिसलती है, कभी बैग कीचड़ में गिरता है. ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के दिनों में यह रास्ता पूरी तरह से बह जाता है और पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं रहता. इस रास्ते पर देवी मंडप भी स्थित है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-पाठ के लिए पहुंचते हैं.
ग्रामीणों के अनुसार, यह मार्ग धार्मिक और शैक्षणिक दोनों दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है. ग्रामीणों ने चतरा डीसी से मांग की है कि इस टूटे हुए रास्ते को शीघ्र ही बनवा दें ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो और कोई बड़ा हादसा न हो.
यह भी पढ़ें: Thakurganj Assembly Seat: कनकपुर से बना ठाकुरगंज, इस क्षेत्र के विधायक हैं सऊद असरार
छात्राओं ने कहा कि हम पढ़ना चाहते हैं, पर हर दिन डर के साथ स्कूल जाना पड़ता है. हम डीसी मैडम से हाथ जोड़कर निवेदन करते हैं कि हमारी सड़क जल्द बनवा दें. यह गुहार अब सिर्फ एक ग्रामीण समस्या नहीं, बल्कि शिक्षा और सुरक्षा से जुड़ा एक गंभीर मुद्दा बन चुकी है, जिसे नजरअंदाज करना बच्चों के भविष्य के साथ अन्याय होगा.
रिपोर्ट: धर्मेंद्र पाठक
यह भी पढ़ें: Bahadurganj Assembly Seat: इस सीट पर जीता था ओवैसी की पार्टी का प्रत्याशी, लेकिन...