भाई वीरेंद्र ने लिया 'बाप' का नाम, विधानसभा से नाराज होकर निकल गए स्पीकर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2851817

भाई वीरेंद्र ने लिया 'बाप' का नाम, विधानसभा से नाराज होकर निकल गए स्पीकर

Bihar Assembly Session: बिहार विधानसभा में 'बाप' शब्द पर जमकर बवाल मचा. इस बीच स्पीकर नंद किशोर यादव नाराज होकर सदन से बाहर चल गए. वह  विपक्षियों और सत्ता पक्ष के विधायकों पर भड़क भी गए.

 

विपक्षियों और सत्ता पक्ष के विधायकों पर भड़क कर सदन से चले गए स्पीकर (File Photo)
विपक्षियों और सत्ता पक्ष के विधायकों पर भड़क कर सदन से चले गए स्पीकर (File Photo)

Bihar Assembly Monsoon Session: बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच 23 जुलाई, 2025 दिन बुधवार को तीखी बहस के बाद सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला. इस दौरान राजद विधायक भाई वीरेद्र सिंह ने 'बाप' शब्द का इस्तेमाल किसी के लिए किया. इसके बाद स्पीकर नंद किशोर यादव ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की, जिसके बाद सदन की कार्यवाही बाधित हुई. उन्होंने भाई वीरेंद्र से इस शब्द पर खेद व्यक्त करने को कहा, लेकिन राजद विधायक ने व्यक्त नहीं किया, जिससे वह नाराज होकर सदर से बाहर चले गए.

दरअसल, विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तुम्हारी उम्र कम थी, तब तुम्हारें माता-पिता मुख्यमंत्री रहे. क्या तुम्हें उस समय की स्थिति पता है? उन्होंने आगे कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए बहुत काम किया है, जबकि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने ऐसा नहीं किया. नीतीश कुमार ने कहा कि तुम अभी बच्चे हो, तुम क्या जानते हो? और जोर देकर कहा कि उनकी सरकार अपने कामों के आधार पर जनता के बीच जाएगी.

यह भी पढ़ें: 'तुम बच्चा थे, बेमतलब का काहे बोलते हो...', विधानसभा में तेजस्वी पर भड़के CM नीतीश

विधानसभा में 'बाप' शब्द पर बवाल
सदन में सीएम नीतीश कुमार के बयान के बाद हंगामा शुरू हो गया. इसी बीच राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने अपनी सीट से किसी के लिए 'बाप' शब्द का इस्तेमाल किया. इस टिप्पणी पर सत्ता पक्ष के विधायक और मंत्री खड़े हो गए और विरोध करने लगे. स्पीकर नंद किशोर यादव ने भाई वीरेंद्र से इस टिप्पणी के लिए खेद प्रकट करने को कहा, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इससे नाराज होकर स्पीकर ने सदन से अपनी कुर्सी छोड़कर बाहर चले गए.

यह भी पढ़ें: कोचाधामन विधानसभा सीट पर था AIMIM का कब्जा, लेकिन राजद ने किया था उलटफेर!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;