MLA Ritlal Yadav News: राजद विधायक रीतलाल यादव के नाम पर 100 से ज्यादा फ्लैट्स और प्लॉट्स की जानकारी सामने आई है. इनकी अवैध संपत्तियों का पता चला है, जिनकी जांच तेजी से जारी है.
Trending Photos
RJD MLA Ritlal Yadav News: चुनावी साल में राजद विधायक रीतलाल यादव की मुश्किलें अब और बढ़ने वाली हैं. जेल में बंद विधायक रीतलाल यादव पर अब मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर मामले में ईडी की कार्रवाई का खतरा मंडरा रहा है. पटना पुलिस ने रीतलाल यादव के खिलाफ PMLA एक्ट के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव ईडी को भेजा गया है. पुलिस जांच में अब तक रीतलाल यादव के नाम पर 100 से ज्यादा फ्लैट्स और प्लॉट्स की जानकारी सामने आई है. इनमें से कई संपत्तियां पटना और आसपास के इलाकों में हैं. इतना ही नहीं राज्य से बाहर भी इनकी अवैध संपत्तियों का पता चला है, जिनकी जांच तेजी से जारी है.
पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि नए कानून के तहत जिले के 7 अपराधियों की संपत्ति जप्त होगी इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है. कोर्ट से मंजूरी मिलते हैं कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. दरअसल, राजद विधायक रीतलाल यादव ने 17 अप्रैल 2025 को दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेजा गया था. विधायक पर बिल्डर कुमार गौरव से 50 लख रुपए की रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप है. इस संबंध में खगौल थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें- पेंशन पर शुरू हुआ सियासी दंगल, तेजस्वी ने बताया इसे अपना विजन
मुकदमा के बाद से ही आरोपित फरार चल रहे थे. छापेमारी में आरोपितों के ठिकाने से लाखों रुपये नकद सहित 77 लाख के ब्लैंक चेक, 14 डीड और एग्रीमेंट, 17 चेक बुक इत्यादि बरामद हुए थे. पुलिस की लगातार छापेमारी के बाद बीते 17 अप्रैल को रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. बिल्डर से रंगदारी मामले में रीतलाल, उनके भाई पिंकू यादव और साला चिक्कू यादव फिलहाल बेउर जेल में बंद हैं. वहीं अब रीतलाल यादव के खिलाफ लगातार शिकंजा कसता दिख रहा है. संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई सिर्फ एक शुरुआत मानी जा रही है. आने वाले दिनों में और भी बड़े नामों पर गाज गिर सकती है.
रिपोर्ट- प्रकाश सिन्हा
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!