संजय जायसवाल को रैली की खाली कुर्सियां दिखीं, बिहार की खाली जेबें नहीं, जन सुराज नेता ने दिया तगड़ा जवाब
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2714850

संजय जायसवाल को रैली की खाली कुर्सियां दिखीं, बिहार की खाली जेबें नहीं, जन सुराज नेता ने दिया तगड़ा जवाब

Bihar Politics: बीजेपी नेता संजय जायसवाल ने जन सुराज की रैली की कुछ खाली कुर्सियों की तस्वीर साझा कर रैली को नाकाम बताने की कोशिश की, जिस पर जन सुराज के युवा नेता अक्षय आनंद ने तगड़ा जवाब दिया.

जन सुराज
जन सुराज

पटना: बिहार की सियासत इन दिनों कुर्सियों के इर्द-गिर्द घूम रही है न सत्ता की कुर्सी, न विकास की, बल्कि रैली में लगी प्लास्टिक की कुर्सी! बीजेपी नेता संजय जायसवाल ने जन सुराज की रैली पर हमला बोलते हुए कुछ खाली कुर्सियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, मानो उन्होंने किसी सीक्रेट सर्विस ऑपरेशन के तहत कोई भ्रष्टाचार उजागर कर दिया हो. लेकिन अब जन सुराज के युवा नेता अक्षय आनंद ने उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब दे डाला.

अक्षय आनंद ने तंज कसते हुए कहा, " संजय जायसवाल जी, आपके पूरे प्रशासनिक तंत्र द्वारा जन सुराज रैली को रोकने की तमाम कोशिशों के बावजूद जब जनसैलाब गांधी मैदान की ओर बढ़ चला, तब शायद जल्दबाज़ी में आपने पहले से ली गई खाली कुर्सियों की एक तस्वीर साझा कर दी. अब जब असल तस्वीरें सामने हैं लाखो लोगों की भागीदारी के साथ तो शायद ये दृश्य आपकी बेचैनी की और बढ़ा देगा, क्योंकि बिहार अब सच में बदलाव के लिए तैयार खड़ा है.

ये भी पढ़ें- Jehanabad News: संबंध बनाने में लीन थे प्रेमी-प्रेमिका, ग्रामीणों ने पकड़ा और करवा दी शादी

अक्षय आनंद ने आगे कहा कि आपने रैली की खाली कुर्सियों की तस्वीर तो साझा की, काश कभी बिहार की बेरोज़गारी,पलायन,शिक्षा और व्यवस्था में फैले भ्रष्टाचार के आंकड़े भी इतनी तत्परता से साझा करते. इससे पहले संजय जायसवाल ने खाली कुर्सियों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि 3:00 बजे तक इतनी भारी भीड़ देखते हुए प्रशांत किशोर ने तय किया कि वह गांधी सेतु जाएंगे क्योंकि उन्हें लग रहा है कि लोगों ने गलती से गांधी मैदान की जगह गांधी सेतु समझ लिया और सारी भीड़ वही जमा है.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;