Shibu Soren Political Journey: झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन ने आज (सोमवार, 04 अगस्त) को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली. झारखंड की राजनीति में उन्हें दिशोम गुरु के नाम से जाना जाता था. उन्होंने झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
Trending Photos
Shibu Soren Political Journey: झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन नहीं रहे. उन्हें दशोम गुरु के नाम से जाना जाता था. लंबी बीमारी के बाद उन्होंने (सोमवार, 04 अगस्त) को अंतिम सांस ली. दशोम गुरु के बेटे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिता ने निधन की जानकारी एक्स पर दी. हेमंत सोरेन ने एक्स पर लिखा कि आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं. आज मैं शून्य हो गया हूं. बता दें कि शिबू सोरेन का जन्म रामगढ़ के नेमरा गांव में सोबरन मांझी के घर हुआ था. उनके पिता सोबरन मांझी एक शिक्षक थे.
शिबू सोरेन का जीवन संघर्षों से भरा रहा. सियासत में कदम रखने से पहले वे बागी नेता बनकर उभरे थे, जिसने सूदखोरों के चंगुल से आदिवासियों को बचाया. कहा जाता है कि शिबू सोरेन के पिता सोबरन सोरेन भी सामाजिक कार्यकर्ता थे और आदिवासियों के हित के लिए काम करते थे. इससे कुछ सूदखोर उनसे नाराज हो गए और उनकी बड़ी निर्ममता से हत्या करवा दी. इस घटना के वक्त शिबू सोरेन सिर्फ 13 साल के थे. पिता की हत्या के बाद शिबू सोरेन ने महजनों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और महजनों के खेतों से धान की फसल काटकर ले आते थे. महाजनी प्रथा के विरोध में उनके इस कदम को धनकटनी आंदोलन का नाम मिला.
ये भी पढ़ें- Shibu Soren Death Live: दशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन, PM मोदी सहित तमाम राजनेताओं ने जताया दुख
धनकटी आंदोलन ने शिबू सोरेन को आदिवासियों का नेता बना दिया और बाद में इसी के चलते आदिवासियों ने उन्हें दिशोम गुरु का नाम मिला. झारखंड को अलग राज्य बनाने के लिए शिबू सोरेन ने सियासत में कदम रखा और बिनोद बिहारी महतो और कॉमरेड एके राय के साथ मिलकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्थापना की. 1980 में पहली बार दुमका से सांसद बने. इसके बाद उन्होंने साल 1986, 1989, 1991 और 1996 में लगातार जीत हासिल की. साल 2004, 2009 और 2014 में वे फिर से दुमका संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीतने में सफल रहे. इस प्रकार कुल मिलाकर आठ बार शिबू सोरेन दुमका से लोकसभा का चुनाव जीतने में कामयाब रहे. शिबू इस दौरान केंद्र की नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री बने. झारखंड की स्थापना के बाद तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!