Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक, गाड़ी से टक्कर मारने की कोशिश, सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2833506

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक, गाड़ी से टक्कर मारने की कोशिश, सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा

Tejashwi Yadav Security Lapse: यह हादसा पटना के जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर हुआ. राजद नेता के सुरक्षाकर्मियों ने कार सवार को पकड़ लिया. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

Tejashwi Yadav Security Breach: बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की सुरक्षा में एक बार फिर से बड़ी चूक सामने आई है. दरअसल, बुधवार (09 जुलाई) को पटना के जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर उनके काफिले में एक अज्ञात गाड़ी घुस गई. इस तेज रफ्तार कार ने नेता प्रतिपक्ष के काफिले की गाड़ी में टक्कर मारने की कोशिश की. जिसके बाद राजद नेता के सुरक्षाकर्मियों ने कार सवार को पकड़ लिया. यह हादसा तब हुआ जब तेजस्वी नवादा जिले में एक कार्यक्रम करके वापस पटना लौट रहे थे. हादसे में किसी को कोई हानि नहीं पहुंची है. वहीं सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

पटना सिटी के सुल्तानगंज थाने की पुलिस आरोपी शख्स से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि वो मोकामा का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी यादव के सुरक्षा कर्मियों ने आरोपी युवक को बार-बार रोकने का प्रयास किया था, लेकिन युवक जबरन अपनी गाड़ी तेजस्वी यादव के काफिले के सामांतर भगाता रहा. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़कर सुल्तानगंज थाने की गश्ती टीम को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और उससे पुलिस पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपी युवक बार-बार अपना पता बदल रहा था.

ये भी पढ़ें- ‘सम्राट चौधरी को मंत्री बनवाना लालू की गलती थी’, राजद सांसद का तीखा हमला

बता दें कि यह दूसरी बार है जब हाल के महीनों में तेजस्वी यादव की सुरक्षा में चूक हुई है. इससे पहले जून 2025 में उनकी सड़क यात्रा के दौरान ट्रक काफिले के करीब पहुंच गया था, जिसे लेकर तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए थे. वहीं इस बार खुद तेजस्वी यादव ने इसे गंभीर विषय बताते हुए एनडीए सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि बिहार में एनडीए सरकार के तहत कानून-व्यवस्था चरमरा गई है. उन्होंने कहा कि हाई-सिक्योरिटी जोन में ऐसी घटनाएं सत्ताधारी गठबंधन की नाकामी दर्शाती है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;