Bihar Politics: चिराग पासवान के बाद अब उपेंद्र कुशवाहा ने दिखाए तेवर, बिहार NDA को लेकर कह दी बड़ी बात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2781866

Bihar Politics: चिराग पासवान के बाद अब उपेंद्र कुशवाहा ने दिखाए तेवर, बिहार NDA को लेकर कह दी बड़ी बात

Upendra Kushwaha News: चिराग पासवान को लेकर मची खलबली के बीच रालोमो अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कुछ लोग में जिनके अंदर गलतफहमी आ गई थी कि उपेंद्र कुशवाहा को डूबा देंगे और खुद उग जाएंगे, यह संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि अकेले उपेंद्र कुशवाहा कैसे डूबेगा. आप लोग गलतफहमी में ना रहिए.

उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा

Upendra Kushwaha News: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनावी साल में एनडीए के अंदर काफी गहमा-गहमी देखने को मिल रही है. बिहार एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने नेता यानी केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करके खलबली मचा दी है. 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट' की बात करने वाले चिराग को अब दिल्ली की राजनीति रास नहीं आ रही है, इसलिए वह प्रदेश की सियासत में लौटना चाहते हैं. वहीं उनके बिहार में सक्रिय होने से जेडीयू में खलबली मच गई है, क्योंकि पिछले चुनाव में चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोध में अपने उम्मीदवार उतारे थे. वहीं बिहार एनडीए के अब एक और साथी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. दरअसल, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए को लेकर बड़ी बात कही है.

कुशवाहा ने एनडीए को चेताते हुए कहा कि लोकसभा 2024 चुनाव जैसी वोट बंटवारा वाली स्थिति रही तो बिहार विधानसभा चुनाव में भी वोट बंटवारे का नुकसान एनडीए को झेलना पड़ेगा. दरअसल, रोहतास जिले के बिक्रमगंज में एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुशवाहा ने कहा कि कुछ लोग में जिनके अंदर गलतफहमी आ गई थी कि उपेंद्र कुशवाहा को डूबा देंगे और खुद उग जाएंगे, यह संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि जब हमलोग एक ही नाव पर सवार हैं तो नाव डूबेगी तो अकेले उपेंद्र कुशवाहा कैसे डूबेगा. आप भी डूबिएगा हम भी डूबेंगे. हम यह नहीं कह रहे हैं कि आप डूब जाइएगा और हम नहीं डूबेंगे. कुशवाहा ने कहा कि मैं हाथ जोड़कर कहना चाहता हूं कि आप लोग गलतफहमी में ना रहिए. डूबेगा तो उपेंद्र कुशवाहा भी, उगेगा तो उपेंद्र कुशवाहा भी.

ये भी पढ़ें- पार्टी और परिवार से निकाले जाने पर इमोशनल हुए तेज प्रताप यादव, बोले- कुछ जयचंद...

वहीं दूसरी ओर चिराग पासवान के विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा खूब हो रही है. चिराग के जीजाजी व जमुई के सांसद अरुण भारती ने एक पोस्ट में लिखा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी हमेशा कहते हैं कि उनकी राजनीति बिहार केंद्रित है और उनका विजन 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' एक विकसित और आत्मनिर्भर बिहार का संकल्प है. यह तभी संभव है जब वे खुद बिहार में रहकर नेतृत्व करें. पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में खुद चुनाव लड़ें. उनके इस पोस्ट से बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;