Upendra Kushwaha: उपेंद्र कुशवाहा चूंकि एनडीए में हैं, इसलिए वे चुनाव को लेकर इस तरह के दावे कर रहे हैं. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के लिए यह पहला विधानसभा चुनाव होगा और देखना यह है कि एनडीए में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को कितनी सीटें लड़ने के लिए मिलती हैं.
Trending Photos
Bihar Politics: राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) 5 सितंबर को पटना के मिलर ग्राउंड में एक बड़ी रैली का आयोजन करने जा रहा है. मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, कल हमारी पार्टी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक समस्तीपुर में हुई, जिसमें कुछ फैसले लिए गए हैं. मिलर ग्राउंड पर होने वाले जलसे का नाम संविधान परिसीमन सुधार रैली रखा गया है. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए बूथ स्तर तक की तैयारी में कोई चूक न हो, उसे लेकर कार्यकर्ताओं को सचेत किया गया है. कुशवाहा ने कहा कि एनडीए ने विधानसभा चुनाव के लिए जो लक्ष्य रखा है, राष्ट्रीय लोक मोर्चा उसे पूरा करने में अपनी ओर से कोई कोताही नहीं बरतेगा.
READ ALSO: 'हम लोग चुप बैठने वाले नहीं हैं...', सदन में SIR पर चर्चा के लिए अड़े तेजस्वी यादव
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, महागठबंधन इस बार के चुनाव में चाहे जितना जोर लगा ले, लेकिन उनलोगों की दाल गलने वाली नहीं है. जनता का भरोसा एनडीए पर है और लोगों को पता है कि अगर कहीं कोई शिकायत है तो उसका समाधान भी एनडीए ही निकाल पाएगी, महागठबंधन नहीं.
कुशवाहा ने आगे कहा कि राजद जो सोच रही है कि पिछली बार के मुकाबले उसके नतीजे बेहतर आएंगे, तो वो मुगालते में है. दूर दूर तक ऐसा नहीं होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार हर गांव, हर जिले में काम कर रही है. चाहे वह मुफ्त बिजली की बात हो, रोजगार हो, महिलाओं के लिए आरक्षण हो या फिर जो भी निर्णय हाल फिलहाल में हुए हैं, चारों तरफ इन फैसलों की काफी प्रशंसा की जा रही है.
READ ALSO: झारखंड की राजनीति में सोशल मीडिया वॉर, इरफान अंसारी और भानु प्रताप आमने-सामने
उन्होंने कहा कि जो भी परिणाम आएगा, वह एनडीए के पक्ष में आएगा. उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा, मिलर ग्राउंड पर होने वाली रैली की तैयारी जोरशोर से चल रही है. उन्होंने कहा कि कल जो मैंने पोस्ट किया है, उसकी व्याख्या करने की कोई जरूरत नहीं है. मैं बस जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं की मन की भावनाओं को अपने माध्यम से रखा है.