बिहार सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह सिर्फ अंधविरोध कर रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर विपक्ष पहलगाम हमले के आतंकियों को लेकर सरकार के दावे को नकार रहा है.
Trending Photos
Patna: बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को कहा कि विपक्ष सरकार के अंधविरोध में कोई भी बात बोल रहा है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि जिन मारे गए आतंकियों को सरकार पहलगाम हमले का आरोपी बता रही है, अब उसे विपक्ष नकार रहा है, तो इसका मतलब है कि विपक्ष को उन आतंकियों की जानकारी है. उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि विपक्ष को पहलगाम के आतंकियों के हमले की व्यक्तिगत जानकारी है। उन्होंने कहा कि संसद में गृहमंत्री अगर बता रहे हैं तो कुछ प्रमाण होगा। विपक्ष की स्थिति ऐसी हो गयी है कि सरकार बोल रही है तो उसका विरोध करना है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर विपक्ष को आरोपियों की जानकारी है तो वह बता दें, सरकार उस पर भी कार्रवाई करेगी.
उन्होंने कहा कि अपराध की घटना घटेगी तो दुख किसी को भी होता है। अपराध शून्य हो, यह तो आदर्श है, लेकिन सुशासन का मतलब है कि आपराधिक घटनाएं कम से कम हों और अगर घटना हो गई तो अपराधी पहचाने जाएं और उन्हें कानून के हवाले किया जाए। यही नीतीश कुमार की सरकार कर रही है.उन्होंने चिराग पासवान के कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जाने पर कहा कि अपराधियों पर कार्रवाई हो रही है। उत्तर प्रदेश में बिहार के अपराधी का एनकाउंटर हुआ है.
ये भी पढ़ें: 'जिंदा वोटर्स का कटा नाम तो करेंगे हस्तक्षेप', SIR पर सुप्रीम कोर्ट सख्त
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष के विरोध को लेकर उन्होंने साफ लहजे में कहा कि विपक्ष इसे लेकर सिर्फ हौव्वा बना रही है। उन्होंने कहा कि इसमें विरोध करने जैसी कोई बात ही नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मतदाता पुनरीक्षण को लेकर अब तक लोगों को यही समझ में नहीं आया कि विपक्ष आखिर चाहता क्या है?
उल्लेखनीय है कि विपक्ष मतदाता पुनरीक्षण को लेकर लगातार विरोध कर रहा है। विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने तो इसे लेकर चुनाव बहिष्कार तक करने को लेकर विचार करने की बात कही है.
इनपुट: आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!