Mukesh Sahni News: मुकेश सहनी ने दावत ए इफ्तार में शिरकत तो की ही, साथ ही जल्द ही बड़ी लड़ाई के लिए एक तरह से तैयार रहने का संदेश दे गए. उन्होंने देश में नफरती माहौल भी जल्द खत्म होने का दावा किया.
Trending Photos
पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी सोमवार को मुजफ्फरपुर के पारू प्रखंड के डुमरी जयमल पहुंचे और वहां दावत-ए-इफ्तार में भाग लिया. कार्यक्रम में दिवंगत पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा साहेब ने भी शिरकत की. इस दौरान रोजेदारों ने अल्लाह से बिहार की तरक्की की दुआ मांगी. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कार्यक्रम के दौरान कहा, यह महीना पाक महीना है, जिसमें देश और दुनिया को बताने की जरूरत है कि हम सभी जाति और धर्म के लोग एक हैं. यह भाईचारे का भी महीना है. उन्होंने यह भी कहा, कुछ महीनों में हमें बड़ी लड़ाई के लिए तैयार रहना है.
READ ALSO: किस-किससे मिल रहे,क्या-क्या बोल रहे? कन्हैया की यात्रा पर RJD की 'तीसरी आंख' मुस्तैद
उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस देश में नफरत फैलाने की राजनीति कर रहे हैं, लेकिन यह दौर ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है. यह कुछ महीनों के लिए है. हम और आप मिलकर इस समय का मुकाबला करने के लिए तैयार रहें. बरसात ज्यादा दिनों तक नहीं रहती है, उस दौर में छाता निकालकर काम निकालना पड़ता है.
उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई हम सभी के पूर्वजों ने लड़ी थी. यह देश सबका है, किसी और का नहीं है. उन्होंने स्थानीय लोगों और खासकर सभी रोजेदारों को धन्यवाद देते हुए कहा, 2020 में इस क्षेत्र से वीआईपी के उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे, लेकिन उनलोगों ने जनता को धोखा देकर अलग राह पकड़ ली.
READ ALSO: लालू जी को 13 करोड़ बिहारियों की नहीं, उन्हें केवल अपने बाल-बच्चे की चिंता: प्रशांत
लोगों से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए मुकेश सहनी ने कहा, आने वाले महीने में हमें बड़ी लड़ाई लड़नी है, जिसके लिए अभी से ही तैयारी शुरू होनी चाहिए.