बीमा भारती की सौतन से हो गई लड़ाई, गुड़िया मंडल ने लगाया गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2858076

बीमा भारती की सौतन से हो गई लड़ाई, गुड़िया मंडल ने लगाया गंभीर आरोप

Bima Bharti News: राजद प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती पर उनकी सौतन गुड़िया मंडल ने मारपीट, जान से मारने की धमकी देने और मोबाइल छीनने जैसे गंभीर आरोप लगाया है. साथ ही भवानीपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है.

बीमा भारती की सौतन गुड़िया मंडल ने लगाया गंभीर आरोप
बीमा भारती की सौतन गुड़िया मंडल ने लगाया गंभीर आरोप

Bima Bharti: पूर्णिया रुपौली विधानसभा की पूर्व विधायक बीमा भारती एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई हैं. उनकी सौतन गुड़िया मंडल ने बीमा भारती पर मारपीट, जान से मारने की धमकी देने और मोबाइल छीनने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए भवानीपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है.

इस संबंध में गुड़िया मंडल ने भवानीपुर थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया कि 26 जुलाई 2025, शनिवार की शाम करीब 4:30 बजे बीमा भारती अपने सहयोगियों के साथ भवानीपुर नगर पंचायत वार्ड संख्या 9 भवन देवी टोला स्थित आवास पर पहुंचीं और थार गाड़ी की चाबी मांगने लगीं. 

गुड़िया मंडल के अनुसार, चाबी उनके पति अवधेश मंडल के पास थी. यह बात बताने पर बीमा भारती आक्रोशित हो गईं और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगीं. गुड़िया मंडल ने आरोप लगाया कि बीमा भारती के साथ आए उनके सहयोगी संजय कुमार, पंकज कुमार और बिजली कुमार ने उनका हाथ पकड़ जबरन मोबाइल छीन लिया.

गुड़िया मंडल ने कहा कि घटना के दौरान मौजूद अशोक शर्मा की पुत्री गुड़िया शर्मा जो कि गुड़िया मंडल की सहयोगी है उसको भी बीमा भारती ने चप्पल से पीटा और धमकी दी कि अगर वह गुड़िया मंडल के साथ उनके घर में सोई तो जान से मरवा देंगी. 

यह भी पढ़ें: पवन सिंह-मोनालिसा का कंबल के नीचे सुहागरात वाला सीन! जरूर देखें 'मुआई दिहला राजा जी'

बीमा भारती की सौतन गुड़िया मंडल ने कहा कि इन सब घटना के पीछे रामचंद्र मंडल का हाथ है, जो कि पेशेवर अपराधी है. आवेदन मिलते ही भवानीपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया है. वहीं, आवेदन की जानकारी मिलते हीं बीमा भारती भी भागी भागी भवानीपुर थाना पहुंची और सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया.

रिपोर्ट: मनोज कुमार

यह भी पढ़ें: नाम- 'डॉग बाबू', पिता- 'कुत्ता बाबू', माता- 'कुतिया बाबू', अपनी आंखों से देख लीजिए!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;