JAC 12th Result 2025: बिना इंटरनेट कैसे देखें झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, यहां जानिए
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2780376

JAC 12th Result 2025: बिना इंटरनेट कैसे देखें झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, यहां जानिए

JAC 12th Result 2025: एसएमएस-आधारित एक्सेस के लिए छात्र RESULT JAC12 रोल कोड रोल नंबर प्रारूप में 56263 पर एक टेक्स्ट भेज सकते हैं. मूल मार्कशीट बाद में संबंधित स्कूलों की तरफ से दी जाएंगी.

बिना इंटरनेट के देखें रिजल्ट (File Photo)
बिना इंटरनेट के देखें रिजल्ट (File Photo)

Jharkhand Board 12th Result 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) 31 मई, 2025 को साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए क्लास 12 के परिणाम घोषित करेगा. परिणाम घोषणा झारखंड के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन की तरफ से की जाएगी, जिसमें विभाग के सचिव उपस्थित रहेंगे. औपचारिक घोषणा के तुरंत बाद छात्र अपने परिणाम ऑनलाइन देख सकेंगे.

परिणाम देखने के लिए लिए आधिकारिक वेबसाइटों में jacresults.com और results.digilocker.gov.in शामिल हैं. छात्रों को अपनी प्रोविजनल मार्कशीट देखने के लिए अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करना होगा. वहीं, जब आप अपना रिजल्ट देख रहे हों और अचानक इंटरनेट चला जाए तो फिर कैसे देखेंगे. यहां पर जानिए बिना इंटरनेट कैसे देखें झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट.

यह भी पढ़ें:JAC 12th Result 2025: जेएसी 12वीं साइंस, कॉमर्स रिजल्ट आएगा आज,जानें कैसे चेक करें

बिना इंटरनेट रिजल्ट कैसे देखें?

झारखंड में जिन लोगों को पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है. उनके लिए झारखंड बोर्ड ने एसएमएस के जरिए नतीजे देखने की व्यवस्था प्रदान की है. झारखंड बोर्ड ने एसएमएस के जरिए रिजल्ट देखने के लिए नंबर जारी किया है. अगर इंटरनेट की समस्या होती है तो छात्रों को RESULT JAC12 (स्पेस) रोल नंबर- इंटरमीडिएट (12वीं) टाइप कर इसे 56263 पर भेज देगा होगा. इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.

रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने की प्रकिया

JAC 12वीं रिजल्ट 2025 ऑनलाइन चेक करने की पहली प्रकिया के तौर पर JAC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहां पर होमपेज पर JAC Class 12 Result 2025 लिखा होगा इस लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें. फिर सबमिट पर क्लिक कीजिए. आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसमें विषयवार अंक और परिणाम दिखाई देंगे. परिणाम को भविष्य के लिए डाउनलोड करें और सहेजें. 

यह भी पढ़ें:Jharkhand Board 12th Result 2025 Live: झारखंड बोर्ड आज जारी करेगा 12वीं का रिजल्ट, साइंस और कॉमर्स के आएंगे परिणाम

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;