झारखंड के शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- 'रखी जा रही नजर'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2871173

झारखंड के शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- 'रखी जा रही नजर'

Ramdas Soren Health Update: झारखंड के हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि शिक्षा मंत्री की तबीयत बेहद खराब है. उनकी हालात नाजुक है. फिलहाल, इलाज चल रहा है. रविवार को शिक्षा मंत्री का एप्रिया टेस्ट होगा.

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत नाजुक (File Photo)
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत नाजुक (File Photo)

Education Minister Ramdas Soren Health Update: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली (Life Support System) पर रखा गया है. उनका (Education Minister Ramdas Soren) दिल्ली के एक अस्पताल में 2 अगस्त से इलाज चल रहा है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने शिक्षा मंत्री की तबीयत का अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत नाजुक है. उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

शिक्षा मंत्री का एप्रिया टेस्ट होगा

झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि हेल्थ मिनिस्टर होने के नाते मैं लगातार अपडेट लें रहा हूं. उनका (Ramdas Soren) ब्रेन काम नहीं कर रहा है. स्पेशलिस्ट डॉक्टर की टीम की निगरानी में इलाज चल रहा है. यूएस के बेस्ट न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर अशरफ से भी संपर्क साधा गया है. उन्होंने कहा कि (Jharkhand Health Minister Irfan Ansari) रविवार को शिक्षा मंत्री का एप्रिया टेस्ट होगा, तब मस्तिक की स्थिति स्पष्ट होगी.

​यह भी पढ़ें: झारखंड के शिक्षा मंत्री बाथरूम में गिरे, सिर में लगी गंभीर चोट, दिल्ली एयर एंबुलेंस

दिल्ली किया गया था एयरलिफ्ट 

ध्यान रहें कि जमशेदपुर में झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन (Education Minister Ramdas Soren) अपने घर के बाथरूम में गिर गए थे. गिरने की वजह से उनको गंभीर चोटें सिर में लगी थी. जब वह घायल हुए थे, तब उनको टाटा के अस्पताल ले जाया गया था, जहां से हालात नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एयरलिफ्ट किया गया था. यह घटना 2 अगस्त, 2025 की है.

रिपोर्ट: कामरान जलीली

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;