Samastipur News: राजद के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री के बेटे पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, आक्रोशित ग्रामीणों ने घर पर किया हमला, माहौल तनावपूर्ण
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2811016

Samastipur News: राजद के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री के बेटे पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, आक्रोशित ग्रामीणों ने घर पर किया हमला, माहौल तनावपूर्ण

Samastipur News: बिहार के समस्तीपुर जिले में एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में पूर्व मंत्री रामश्रय सहनी के घर पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. गुस्साई भीड़ ने घर में तोड़फोड़ की और पुलिस गाड़ी पर पथराव किया.

पूर्व मंत्री के घर हंगामा
पूर्व मंत्री के घर हंगामा

Samastipur News: समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा गांव में शनिवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामश्रय सहनी के घर पर ग्रामीणों ने जोरदार हंगामा किया. गुस्साई भीड़ ने घर में तोड़फोड़ की, गेट को क्षतिग्रस्त किया और मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ी के शीशे भी तोड़ डाले.

स्थानीय लोगों का आरोप था कि पूर्व मंत्री के बेटे मुकेश सहनी और उनके ड्राइवर रघुवीर महतो ने गांव की एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. लड़की का एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें उसने इस घटना की जानकारी दी और लोक-लाज के डर से घर छोड़ने की बात कही.

गुस्साए ग्रामीणों ने मंत्री के बेटे और ड्राइवर को पकड़कर मारपीट की. दोनों को गंभीर चोटें आईं, जिसे देखते हुए मंत्री ने दोनों को कमरे में बंद कर पुलिस को सूचना दी. इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, भीड़ को हटाया गया और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया.

पूर्व मंत्री रामश्रय सहनी ने इस पूरे मामले को साजिश करार दिया. उन्होंने कहा कि उनके बेटे को बदनाम करने के लिए झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगर जांच में उनका बेटा दोषी पाया गया, तो वे किसी तरह की पैरवी नहीं करेंगे.

इस बीच पीड़िता खुद थाने पहुंची, जिससे पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने कहा कि लड़की से बयान लिया जा रहा है और परिजनों से आवेदन देने को कहा गया है. पुलिस ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई होगी. साथ ही पुलिस गाड़ी पर हमला करने वालों पर अलग से केस दर्ज किया जाएगा.

इनपुट- मनटुन कुमार रॉय

ये भी पढ़ें- पेंशन पर शुरू हुआ सियासी दंगल, तेजस्वी ने बताया इसे अपना विजन

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;