Samastipur News: समस्तीपुर में नाबालिग लड़की की मांग अधेड़ शख्स ने सिंदूर डाल कर जबरन शादी रचा ली. लड़की की तरफ से विरोध करने पर परिजनों से मारपीट भी किया. वहीं, आरोपी फरार हो गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
Trending Photos
Samastipur/समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिले के पूसा थाना क्षेत्र के एक गांव एक अधेड़ शख्स ने नाबालिग लड़की की मांग में जबरन सिंदूर डाल दिया. इस संबंध में पीड़ित नाबालिग लड़की की मां के बयान पर पूसा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. प्राथमिक दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इस मामले के संबंध में पूसा अपर थाना अध्यक्ष शंकर कुमार चौधरी का कहना है कि पीड़ित लड़की के घर उसी गांव के एक अधेड़ व्यक्ति का आना-जाना लगा रहता था. 27 जुलाई 2025, रविवार की शाम में लड़की घर का समान लाने दुकान जा रही थी, इसी क्रम में गांव के ही ब्रह्मदेव राय के पुत्र कुलदीप कुमार ने लड़की के मांग में सिंदूर डाल दिया.
उन्होंने बताया कि लड़की और उसके परिवार वालों ने जब इसका विरोध किया तो अधेड़ व्यक्ति और उसके परिवार वालों ने पीड़ित लड़की के परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट भी किया.
यह भी पढ़ें: पवन सिंह-मोनालिसा का कंबल के नीचे सुहागरात वाला सीन! जरूर देखें 'मुआई दिहला राजा जी'
वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची 112 की टीम को देखते हुए आरोपी फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. लड़की को समस्तीपुर सदर अस्पताल मेडिकल जांच के लिए लाया गया है.
रिपोर्ट: मनटुन कुमार राय
यह भी पढ़ें: मुकेश सहनी की पार्टी VIP में शामिल होंगी पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह? जानें सच
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!