Chhapra News: बड़ी कामयाबी! देश मे सबसे अत्याधुनिक रेल इंजन बनाने वाली कम्पनी बनी मढौरा रेल कारखाना, अफ्रीका में भी होगा निर्यात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2686920

Chhapra News: बड़ी कामयाबी! देश मे सबसे अत्याधुनिक रेल इंजन बनाने वाली कम्पनी बनी मढौरा रेल कारखाना, अफ्रीका में भी होगा निर्यात

Chhapra News: मढौरा रेल इंजन कारखाना में अभी तक 700 रेल इंजन बना चुके हैं. इस कंपनी में बने 700वें रेल इंजन को बुधवार (19 मार्च) को रवाना किया गया. यह रेल इंजन अफ्रीका में अपनी सेवाएं देगा.

प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक

Chhapra News: बिहार के छपरा में स्थित मढौरा रेल इंजन कारखाना देश मे सबसे अत्याधुनिक रेल इंजन बनाने वाली कम्पनी बन गई है. छपरा के लिए यह बड़े गर्व की बात है. यह कंपनी अभी तक 700 रेल इंजन बना चुकी है. इस कंपनी में बने 700वें रेल इंजन को बुधवार (19 मार्च) को रवाना किया गया है. रेलवे के सीएओ मनीष कुमार व अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया. इस इंजन को भारतीय रेल को सौपे जाने से पहले पूरी तरह से सजाया गया था और इसपर 700 वां लोको लिखा गया था. यह रेल इंजन अफ्रीका में अपनी सेवाएं देगा. अफ्रीका को भारत 1 हजार रेल इंजन निर्यात करेगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में इसकी जानकारी दी थी.  

रेल मंत्री ने बताया था कि मढ़ौरा की विश्व विख्यात डीजल रेल इंजन फैक्ट्री में बने इंजनों से अफ्रीका की रेल गाड़ियां दौड़ेंगी. इस बाबत अफ्रीकी सरकार ने मढ़ौरा के डीजल रेल इंजन कंपनी वेबीटेक से 100 इंजनो को खरीदने का करार किया है. इस बात पर रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने सोमवार को राज्यसभा मे बयान देकर इसपर मुहर भी लगा दी है. मढ़ौरा डीजल रेल इंजन फैक्ट्री लगभग जून 2025 से 2028 के बीच अफ्रीका को 4500 हॉर्स पावर के करीब 100 इंजनों का निर्यात करेगी. यह आपूर्ति अफ्रीका के शिमाण्डू में की जानी है. इससे पहले मढ़ौरा डीजल रेल इंजन फैक्ट्री ने भारतीय रेल को 4500 हॉर्स पावर और 6000 हॉर्स पावर की लगभग 700 इंजनों की सप्लाई देश के तीन प्रमुख डीएलडब्ल्यू रौजा, गांधीनगर और पुति को कर चुकी है.

ये भी पढ़ें- लालच की भेंट चढ़ी एक और बेटी! संदिग्ध स्थिति में फंदे से झूलता मिला विवाहिता का शव

करार के मुताबिक 2028 तक इसे भारतीय रेल को करीब 1000 इंजनो की आपूर्ति करनी है. इस फैक्ट्री में करीब 600 कुशल कर्मचारी और इंजीनियर काम करते हैं . रेल मंत्री के राज्यसभा में दिए बयान से कर्मचारियो में उत्साह है. बता दें कि मढ़ौरा की रेल फैक्ट्री को राजद सुप्रीमो तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने मढ़ौरा रेल फैक्ट्री का शिलान्यास किया था, लेकिन वे अपने मंत्री रहते इस फैक्ट्री को चालू नहीं करा सके थे. 2014 में जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार केंद्र में बनी तो इस फैक्ट्री का निर्माण कराया था. 17 सितंबर 2018 से इस फैक्ट्री ने अपना उत्पादन शुरू किया था.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;