Bajpatti Vidhan Sabha Seat: जेडीयू के गढ़ में RJD का कब्जा, इस बार किसके पक्ष में बाजपट्टी के जातीय समीकरण
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2858028

Bajpatti Vidhan Sabha Seat: जेडीयू के गढ़ में RJD का कब्जा, इस बार किसके पक्ष में बाजपट्टी के जातीय समीकरण

Bajpatti Vidhan Sabha Chunav 2025: बाजपट्टी विधानसभा सीट का सियासी सफर बहुत पुराना नहीं है. यहां पहली बार 2010 में चुनाव हुआ था. पहले ही चुनाव में जेडीयू की डॉ. रंजू गीता ने जीत हासिल की थी, लेकिन 2020 में यह सीट राजद के खाते में चली गई थी और मुकेश यादव विधायक चुने गए थे.

बाजपट्टी विधानसभा सीट
बाजपट्टी विधानसभा सीट

Bajpatti Assembly Seat Profile: बिहार में विधानसभा चुनाव कुछ ही दिनों में होने वाला है. राज्य में राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. इसी कड़ी सीतामढ़ी जिले की बाजपट्टी विधानसभा सीट पर इस बार का चुनाव बड़ा दिलचस्प होने वाला है. इस सीट का सियासी सफर बहुत पुराना नहीं है. 2008 में हुए परिसीमन में इस सीट का गठन हुआ था और 2010 में पहली बार चुनाव कराया गया था. खास बात यह है कि सिर्फ तीसरे ही चुनाव में राजद ने जेडीयू को पटकनी दे दी. 

सियासी इतिहास

इस सीट पर साल 2010 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में जेडीयू को कामयाबी हासिल हुई. जेडीयू की डॉ. रंजू गीता ने राजद के अनवारूल हक को करीब साढ़े तीन हजार वोटों का अंतर हराया था. वहीं 2015 में जेडीयू और राजद का गठबंधन हो जाने के कारण जेडीयू उम्मीदवार की जीत का अंतर और बड़ा हो गया. 2015 में जेडीयू की डॉ. रंजू गीता ने एनडीए की ओर से रालोसपा की रेखा कुमारी को 16 हजार 946 वोटों से मात दी थी. लेकिन 2020 में हुए चुनाव में राजद ने जेडीयू को पटखनी दे दी. राजद के मुकेश कुमार यादव ने डॉ. रंजू गीता को 2,704 वोटों से हराकर सीट छीन ली. रालोसपा की रेखा कुमारी इस बार तीसरे स्थान पर रही थीं.

ये भी पढ़ें- लखीसराय के खिलाड़ी हैं विजय सिन्हा! डिप्टी CM की सीट के जातीय समीकरण देखें

जातीय समीकरण

बाजपट्टी की राजनीति में अभी भी जातीय समीकरण की अहम भूमिका है. यहां मुस्लिम और यादव मतदाता सबसे प्रभावशाली हैं, जो हर चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाते हैं. वहीं ब्राह्मण समुदाय की संख्या भी उल्लेखनीय है और ये भी वोट की दिशा तय करने में अहम होते हैं. इसके अलावा अनुसूचित जाति के मतदाता करीब 9.1% हैं, जबकि अनुसूचित जनजाति के मतदाता बेहद कम हैं. मुस्लिम-यादव गठजोड़ और ब्राह्मण समर्थन के समीकरण को साधना किसी भी दल की जीत की कुंजी होगा.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;