Patna Metro Latest News: पटना मेट्रो का ट्रायल रन लगातार एक सप्ताह तक चलेगा. ट्रायल के दौरान मेट्रो परिचालन में आने वाली दिक्कतों को जांचा-परखा जाएगा और उन्हें 15 अगस्त से पहले दुरुस्त किया जाएगा. शुरुआती दौर में जिन चार स्टेशनों के बीच मेट्रो का परिचालन होगा, उनमें सारे कामों को पूरा किया जा चुका है.
Trending Photos
Patna Metro Update: स्वतंत्रता दिवस के दिन पटनावासियों को पटना मेट्रो के रूप में बड़ी सौगात मिलने वाली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर मेट्रो सेवा का शुभारंभ करेंगे. वर्षों से लोग इसका इंतजार कर रहे थे. मेट्रो सेवा के उद्घाटन से पहले ट्रायल रन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. ट्र्रायल रन आगामी 01 अगस्त से शुरू होने वाला है. इसमें मेट्रो ट्रेन को पटरियों पर दौड़ाकर देखा जाएगा. ट्रायल के शुरुआती चरण में ट्रेन को मेट्रो ट्रेन के लोको पायलट चलाएंगे, लेकिन बाद में ऑटोमेटिक मोड में ट्रेन को दौड़ाकर देखा जाएगा. इसके लिए युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. जानकारी के मुताबिक, मेट्रो के प्रथम चरण का कार्य पूरा करने के लिए निर्माण एजेंसियां दिन-रात दो शिफ्टों में काम कर रही हैं.
जानकारी के मुताबिक, यह ट्रायल रन लगातार एक सप्ताह तक चलेगा. ट्रायल के दौरान मेट्रो परिचालन में आने वाली दिक्कतों को जांचा-परखा जाएगा और उन्हें 15 अगस्त से पहले दुरुस्त किया जाएगा. 15 अगस्त से मेट्रो ट्रेन के दरवाजे आम आदमी के लिए खुल जाएंगे. इसके बाद पटनावासी इसका आनंद उठा सकेंगे और इसमें बैठकर सेल्फी ले सकेंगे. पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर में कुल पांच स्टेशन हैं- मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और न्यू आईएसबीटी. शुरुआती दौर में खेमनीचक को छोड़कर बाकी चार स्टेशनों पर मेट्रो का परिचालन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- नाम- 'डॉग बाबू', पिता- 'कुत्ता बाबू', माता- 'कुतिया बाबू', अपनी आंखों से देख लीजिए!
इन चार स्टेशनों को अंतिम रूप देने का काम पूरा किया जा रहा है. स्वचालित किराया संग्रह मशीन, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर, स्वचालित सीढ़ियों का निर्माण, गेट प्रणाली आदि लगाने का काम अपने अंतिम चरण में है. प्राथमिक कॉरिडोर के लिए ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो चुका है. मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक कुल 6.2 किमी लंबे रूट पर ट्रैक बिछ गए हैं. ट्रैक पर ऊपर लगे बिजली तार में करंट भी दौड़ने लगा है. इसके अलावा डिपो में मेट्रो के वाशिंग और मेंटेनेंस पिट के साथ कंट्रोल रूम, विद्युत सब-स्टेशन, वर्कशॉप शेड, इंस्पेक्शन शेड और ट्रैक यूनिट का काम भी लगभग पूरा हो गया है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!