Bihar News: डिलीवरी के वक्त मां-बच्चे की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2858327

Bihar News: डिलीवरी के वक्त मां-बच्चे की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

मधेपुरा के भतनी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान जच्चा और बच्चा की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में किया बवाल,नर्सिंग स्टाप पर 5 हजार रुपये ठगने व लापरवाही का भी लगाया आरोप. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझा कर आक्रोषित लोगों को करवाया शांत. मामले की जांच में जुटे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी.

 स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा
स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा

Bihar News: मधेपुरा के भतनी थाना क्षेत्र अंतर्गत अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र भतनी में प्रसव के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. घटना की जानकारी भतनी थाना समेत जनप्रतिनिधियों को भी दी गई. जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि और थानेदार ने आक्रोषित लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत करवाया . बता दें कि मृतका की पहचान कुमारखण्ड के टेंगराहा सिकियाहा पंचायत के भोकराहा वार्ड संख्या 07 निवासी मुकेश कुमार की पत्नी रूपम कुमारी के रूप मे हुई है. परिजनों ने बताया कि गर्भवती रूपम को लेकर वे लोग अतिरिक्त स्वास्थ केंद्र भतनी पहुंचे थे.
 
अस्पताल में पदस्थापित सहायक नर्स ने प्रसव में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने की बात कही और नॉर्मल डिलीवरी कराने की बात कह कर 5 हजार रुपये भी ली थी. इसके बाद रात 8 बजे रूपम को प्रसव कराने के लिए सहायक नर्स प्रसव कक्ष में लेकर गयी. करीब चार घंटे तक रूपम को प्रसव कक्ष में रखा गया. इस दौरान करीब रात 11:30 बजे रूपम ने एक शिशु को जन्म दिया. शिशु को जन्म देते ही रूपम ने दम तोड़ दिया.

इस दौरान सहायक नर्स गुंजन कुमारी, मनीषा कुमारी एवं रीना कुमारी ने परिजनों को बच्चे की हालत कमजोर कह कर उसे मधेपुरा ले जाने को कही और रूपम की हालत ठीक ठाक बताई. परिजन शिशु को लेकर मधेपुरा चले गए जहां रास्ते में हीं शिशु ने भी दम तोड़ दिया. अगले सुबह सहायक नर्स ने रूपम को प्रसव कक्ष से बाहर करते हुए बोली रूपम को नहीं बचाया जा सका.

ये भी पढ़ें:बेल पर जेल से बाहर आए राहुल यादव का एनकाउंटर, हाथ और पैर में लगी सीवान पुलिस की गोली

 इतना सुनने ही मृतक के परिजन आक्रोशित हो गये. वहीं आक्रोशित स्वजनो ने चिकित्सकों के विरुद्ध जमकर बवाल करना शुरू कर दिया और अस्पताल मे हंगामा भी किया. साथ हीं घटना की सूचना पाकर मौक़े वारदात पर पहुंचे भतनी ओपी प्रभारी ने लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत करवाया. वहीं इस मामले मे मधेपुरा डीपीएम प्रिन्स कुमार ने बताया की यह गंभीर मामला है फिलहाल आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन प्रप्त होते हीं लापरवाह नर्सिंग स्टाप पर कार्रवाई की जाएगी.
इनपुट: शंकर कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;