BDO नीलम कुमारी गिरफ्तार, जानिए क्या है 20 हजार का कनेक्शन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2793503

BDO नीलम कुमारी गिरफ्तार, जानिए क्या है 20 हजार का कनेक्शन

Hajipur Latest News: वैशाली के लालगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी नीलम कुमारी को निगरानी की टीम ने धर दबोचा है. निगरानी की टीम ने बीडीओ नीलम कुमारी को 20 हजार घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उनकी गाड़ी के चालक अविनाश कुमार को भी निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया है.

 

बीडीओ नीलम कुमारी घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार
बीडीओ नीलम कुमारी घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार

Hajipur News: वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी नीलम कुमारी को निगरानी की टीम ने धर दबोचा है. निगरानी की टीम ने बीडीओ नीलम कुमारी को 20 हजार घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं बीडीओ के अलावा उनकी गाड़ी के चालक अविनाश कुमार को भी निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया है. यह पूरी कार्रवाई आवास योजना में रिश्वत मांगने को लेकर की गई है.

जानकारी के मुताबिक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के अधिकारी ने बताया कि लालगंज प्रखंड के करताहां जगदीशपुर निवासी मिथिलेश कुमार ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना में लालगंज बीडीओ नीलम कुमारी की शिकायत की थी. उन्होंने कहा था कि इनकी पत्नी मधु कुमारी के नाम पर आवास योजना पास हुआ है जिसमें पहली किश्त की राशि मिल चुकी थी. दूसरे और तीसरे किश्त की राशि के लिए मधु कुमारी से रिश्वत की मांग की गई थी. 

निगरानी की टीम ने पहले शिकायत की जांच की. मामला सही पाए जाने पर एक जाल बिछाया गया. सुनियोजित तरीके से निगरानी की टीम लालगंज प्रखंड कार्यालय पहुंची. इसके बाद बीडीओ नीलम कुमारी के चालक अविनाश के हाथ में बीस हजार रुपए दिए गए. पैसे लेने के बाद ड्राइवर बीडीओ के कार्यालय में जाकर उनके टेबल के दराज में रख दिया. 

यह भी पढ़ें:नोट कर लीजिए 13 जून! इस दिन आ रही पवन सिंह की सबसे बड़ी फिल्म 'पॉवर स्टार'

यह पूरी घटना लालगंज बीडीओ के संज्ञान में था. जैसा कि निगरानी के अधिकारी ने बताया. इसके बाद छानबीन के क्रम में दोषी पाते हुए निगरानी की टीम ने बीडीओ और उनके चालक को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले काफी देर तक उनके कार्यालय कक्ष में ही टीम ने काफी पूछताछ भी की थी. इस कारवाई के दौरान दो लोगों को स्वतंत्र गवाह भी बनाया गया है.

रिपोर्ट: रवि मिश्रा

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song Release: 'एह लगनवा में', क्या बजेगा रितेश पांडे का ये गाना?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;