धनबाद की अंकिता बनर्जी ने नई दिल्ली में आयोजित 'मिस एंड मिस्ट्रेस इंडिया 2025' प्रतियोगिता में मिस इंडिया रनरअप का खिताब जीतकर झारखंड का नाम रोशन किया. इस उपलब्धि को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में अंकिता ने अपनी मेहनत और इस सफर की चुनौतियों को साझा किया. अंकिता ने कहा, "देशभर के प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद रनरअप बनना गर्व की बात है. इससे न केवल मेरा बल्कि मेरे परिवार और धनबाद का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है." उन्होंने आगे कहा कि वे भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के लिए मेहनत जारी रखेंगी. अंकिता ने अपनी स्कूली शिक्षा कार्मेल स्कूल से पूरी की और कला के क्षेत्र में हमेशा से प्रतिभाशाली रही हैं.