Bihar Politics: बिहार की राजधानी पटना में जेडीयू कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया है. JDU कार्यकर्ताओं ने लालटेन फोड़कर नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को 125 यूनिट बिजली मुफ्त में दिया है, तो अब लालटेन की जरूरत नहीं है. कुछ लोग लालटेन युग लाना चाहते हैं, जो अब संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आए हैं, बिहार में हर क्षेत्र में विकास हुआ है. 2005 में बिजली की स्थिति क्या थी और आज क्या है, इसका आंकलन हम कर सकते हैं. जेडीयू कार्यकर्ताओं ने कहा कि नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं, उन्होंने जो कहा वो किया.