Akash Deep Welcome Video: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप आज अपने पैतृक गांव सासाराम के बड्डी पहुंचे. जैसे ही उनका काफिला वाराणसी से सासाराम क्षेत्र में प्रवेश किया, सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी और स्थानीय लोगों ने इंडियन क्रिकेटर का भव्य स्वागत किया. बता दें कि उन्होंने इंग्लैंड दौरा पर 10 विकेट लेकर पूरे दुनिया को चौंका दिया था. ऐसे में जब इंग्लैंड के लंबे दौरे के बाद आकाश दीप अपने गांव लौटे तो लोगों ने उनका स्वागत किया है. आकाश दीप ने कहा कि वह देश के लिए खेलते हैं और आज गर्व हो रहा है कि जब इंग्लैंड में उनकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और वे घर लौटे हैं तो घर के लोग उनका स्वागत कर रहे हैं. देखें वीडियो.