Srikrishna Janmashtami: हाथवा के खुली हथकड़िया... श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पहले मैथिली ठाकुर की आवाज में ये सोहर सुनिए. मन आनंदित हो उठेगा. रोम रोम सिहर उठेगा. लगेगा कि प्रभु का आगमन हो रहा है. भाव और मैथिली ठाकुर की आवाज इस सोहर को और आनंददायक बना रही हैं. बस सुनते जाइए और आनंद के सागर में गोते लगाते जाइए.