Anant Singh and Ashok Chaudhary Video: अनंत सिंह के घर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी मंगलवार की सुबह सुबह पहुंचे। दोनों की इस दौरान मुलाकात हुई. बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर के भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई, उसके बाद पूर्व बाहुबली विधायक ने अपने यहां रखे गए लाखों के भैंस को दिखाया. पूर्व बाहुबली विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी दो दिन पहले मुलाकात की थी उसके बाद उनकी मुलाकात केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से भी उनके आवास पर हुई थी. माना जा रहा है कि टिकट को लेकर अनंत सिंह जदयू के बड़े नेताओं से लगातार मुलाकात कर रहे हैं.
रिपोर्ट: रजनीश