Tiger Video: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के गोबर्धना इलाके में सोमवार को हुए बाघ हमले का अब वीडियो सामने आया है. बाघ के साथ लाठी डंडे से वनकर्मी कों छुड़ाता हुआ वीडियो सोशल साइट्स पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वन विभाग की टीम द्वारा बाघ से भिड़कर एक साथी की जान बचाने की घटना सामने आईं है. दरअसल, वायरल वीडियो की शुरुआत में झाड़ियों के किनारे तैनात वन विभाग की 15 सदस्यीय टीम दिखाई दे रही है, जो बाघ के मूवमेंट को ट्रैक करने में जुटी है. तभी अचानक गन्ना की खेत से बाघ निकलता है और टाइगर ट्रैकर विजय उरांव पर झपटता है. बाघ के हमले में विजय उरांव खेत में गिर जाते हैं और बाघ उनके पैर को दबोच लेता है. टीम के अन्य सदस्य तुरंत लाठी-डंडों से बाघ को पीछे हटाने की कोशिश करते हैं. करीब 35 सेकंड के संघर्ष के बाद बाघ कुछ पल के लिए अचेत-सा हो जाता है, और उसी दौरान साथी विजय उरांव को खींचकर सुरक्षित स्थान पर ले जाते हैं.
रिपोर्ट: इमरान अजीज