Bhagalpur Flood: भागलपुर के नवगछिया के बिंदटोली में गंगा नदी ने भारी तबाही मचाई है. यहां सोमवार (11 अगस्त) की दोपहर को बिंदटोली रिंग बांध का बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया था. गंगा के कटाव से 30 से ज्यादा मकान नदी में समा गए थे. जिसके बाद से बांध को रिस्टोर करने का कार्य लगातार जारी है. जिलाधिकारी खुद पूरे कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं. जिलाधिकारी ने एनडीआरएफ की बोट से कटाव स्थल का जायजा लिया है. लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने का काम जारी है और बाढ़ पीड़ितों के लिए कम्युनिटी किचन शुरू की गई है.