Sanjay Jha On SIR: बिहार में हुए एसआईआर को लेकर देश की सियासत गरमाई हुई है. इस मुद्दे पर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में आज (सोमवार, 11 अगस्त) विपक्षी सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया. विपक्षी सांसदों ने संसद भवन से चुनाव आयोग दफ्तर तक मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस ने राहुल सहित कई विपक्षी सांसदों को हिरासत में ले लिया है. वहीं इस मुद्दे पर जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने विपक्ष पर निशाना साधा. संजय झा ने कहा कि जहां एसआईआर हो रहा है, वहां कोई मुद्दा ही नहीं है. वहां लोग इससे खुश हैं, लेकिन दिल्ली में लोग हंगामा कर रहे हैं.