RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर शुक्रवार को खास माहौल बन गया. गुरुवार को लालू प्रसाद यादव की बहु राजश्री बेटे इराज के साथ पटना पहुंचीं. परिवार में नए सदस्य के आगमन की खुशी में शुक्रवार को किन्नर समाज के लोग राबड़ी आवास पहुंच गए. वे वहां बधाई देने के साथ-साथ खुशी में झूमते और नाचते नजर आए. किन्नर समाज के सदस्यों ने जमकर नृत्य और गान के जरिए माहौल को खुशनुमा बना दिया. किन्नरों ने लालू प्रसाद यादव के पोते इराज को आशीर्वाद दिया और कहा कि बहुत कुछ मिला. खुश होकर जा रहे हैं. तेजस्वी यादव को भी किन्नरों ने मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया. देखें वीडियो.