भोजपुरी रील्स से मशहूर हुईं अदाकारा, आस्था सिंह ने हाल ही में अरविंद अकेला कल्लू के गाने पर अपनी धमाकेदार परफॉरमेंस से धमाल मचाया है. उनका नया वीडियो "दर्द बाटे इहा" गाने पर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने में आस्था सिंह ने अपनी कमसिन जवानी से लोगों का खूब ध्यान खिंचा है. गाने के बोल और आस्था की जबरदस्त एक्टिंग लोगों को खासा प्रभावित किया. आस्था ने इस गाने में दर्द और प्यार के इमोशंस को बेहतरीन तरीके से पेश किया है.