Muzaffarpur Video: होली को लेकर पूरे देश भर में उत्साह का माहौल है, ऐसे में मंदिरों से भी होली को लेकर अलग अलग तस्वीरें सामने आ रही है. मुजफ्फरपुर में भी फाल्गुन महीने की त्रयोदशी तिथि के शुभ अवसर पर बाबा गरीबनाथ मंदिर में महाकाल सेवा दल ने धूमधाम से होली मनाया. इस विशेष दिन पर बाबा गरीबनाथ का रंग-बिरंगे पुष्पों,भस्म और गुलाल के साथ उज्जैन महाकालेश्वर स्वरूप में भव्य महाशृंगार किया गया. यह दृश्य भक्तों के लिए अत्यंत मनमोहक और आध्यात्मिक रूप से उत्साहवर्धक था, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से भक्तों का जल सैलाब उमर चुका था. महाशृंगार के पश्चात सभी भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया, इस मनमोहक दृश्य उज्जैन महाकाल की याद दिल रही थी जो बेहद ही खास बना दिया है.
इनपुट - मणितोष कुमार