Trisha Kar Madhu Video: भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का saiyaan je lobhai गाने पर रील वीडियो वायरल हो रहा है. त्रिशा कर मधु इस वीडियो में साड़ी पहनकर किसी दुकान पर टिकुली करत रही हैं. वीडियो भोजपुरी गाना saiyaan je lobhai बनाया गया है. त्रिशा कर मधु को साड़ी में आप एकदम पहचान नहीं पाएंगे. यह रील वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया है.