Ashwini Kumar Choubey On Nitish Kumar: बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. अश्वनी चौबे ने कहा कि जिस तरह से नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कंधे से कंधे मिलाकर चल रहे हैं. उनको उप प्रधानमंत्री बना देना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार उपप्रधानमंत्री बन जाते हैं तो बिहार का विकास होगा और जगजीवन राम के बाद दूसरा उप प्रधानमंत्री होंगे. बता दें कि पूर्व बीजेपी सांसद बक्सर में आयोजित हो रहे देवकीनंदन महाराज की भागवत कथा में सम्मलित होने पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार पर बड़ा बयान दिया.