Jehanabad Flood: जहानाबाद में दरधा नदी में अचानक उफान आ गया है. जिससे नदी के किनारे रहने वाले इलाके में अफरा तफरी मच गयी. शहर के बीच से बहने वाली नदी में अचानक आई बाढ़ से निचले मोहल्ला जाफरगंज एवं आम्बेडकर नगर मोहल्ले में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिससे लोगो को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार नदी के पानी में हो रही वृद्धि से नदी के किनारे के घरों को खाली करना भी प्रारम्भ कर दिया है. वही जाफरगंज पुल पर भी नदी का पानी चढ़ गया है. जिससे एसएस कॉलेज और घनगावां जाने वाली रास्ता भी भंग हो गया है. ऐसे में शहर में आने के लिए लोगो को घूमकर एक किलोमीटर की दूरी अधिक तय करनी पड़ रही है. स्थानीय लोगो ने बताया कि रात में अचानक नदी में पानी आ जाने से निचली इलाके जाफरगंज और अंबेडकर नगर के कई घरों में पानी आ गया है. वही नदी में बाढ़ आने से जाफरगंज जाने वाली पूल डूब गया है और उसपर पानी की तेज धारा बह रही है. हालांकि प्रशासन द्वारा लोहे की ग्रिल से बैरिकेटिंग भी की गई है जो नदी के तेज धारा में बह गए. इधर बाढ़ के मद्दे नजर जिला प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले सभी लोगो को सतर्क रहने और नदी के पास न जाने की सलाह दी है.