चैती छठ महापर्व के मौके पर बिहार में कई घाटों पर श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. इस अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. प्रशासन ने सभी घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती के साथ घाटों की सफाई और अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया. श्रद्धालुओं ने पूरे भक्तिभाव से भाग लिया. चैती छठ के दौरान बिहार में श्रद्धा और आस्था का माहौल देखने को मिला. प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए, जिससे व्रतियों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े.